Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, भोगपुर ने सालाना इनाम बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल अमरीक सिंह मिन्हास की देखरेख में मुख्य मेहमान पूर्व एम.एल.ए पवन कुमार टीनू, कार बाजार भंडारी के एम.डी जसदयाल सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और मुख्य मेहमान पवन कुमार टीनू ने स्टूडेंट्स को बधाई दी

उन्होनें कहा कि इसी तरह मेहनत करके अपने माता-पिता और टीचरों का नाम रोशन करते हुए हर तरह से स्कूल की तारीफ की।

स्कूल में अलग-अलग क्लास के शानदार नतीजों में पहले नंबर पर आने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।

स्कूल ने वॉलीबॉल स्टेट स्टार जैसी पढ़ाई और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के विजेताओं को भी सम्मानित किया।

स्कूल के प्रिंसिपल अमरीक सिंह मिन्हास ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश की और होनहार स्टूडेंट्स को बधाई दी और स्कूल की उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली।

इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के माता-पिता और इलाके के जाने-माने लोग भी शामिल हुए।

इस मौके पर स्कूल के स्टूडेंट्स ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। इवेंट की शुरुआत बच्चों के शबद गाने से हुई।

उसके बाद, बच्चों ने गिद्दा, भांगड़ा, वेस्टर्न डांस, इंग्लिश ड्रामा और कई दूसरे प्रोग्राम पेश किए।

सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन, श्री अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन, श्रीमती संगीता चोपड़ा ने स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी कड़ी मेहनत करते रहने के लिए मोटिवेट किया।

आखिर में, प्रिंसिपल, श्री अमरीक सिंह मिन्हास ने आए हुए मेहमानों और पेरेंट्स को धन्यवाद देकर इवेंट खत्म किया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel