Prabhat Times0
Jalandhar जालंधर। (M.Sc. (Botany) Students of HMV Shine in University Examinations) हंस राज महिला महाविद्यालय (एचएमवी), जालंधर में पीजी विभाग बॉटनी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशनें हासिल करके संस्थान को गौरवान्वित किया है।
एमएससी बॉटनी सेमेस्टर 4 में रजनी ने 9.19 सीजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रीति ने 8.94 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एमएससी बॉटनी सेमेस्टर 2 में गुरसहजप्रीत कौर ने 9.13 सीजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नेहा ने 8.81 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या प्रो. (डॉ.) श्रीमती अजय सरीन ने मेधावी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इतने बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर छात्राओं ने उच्च शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. रमनदीप कौर, सुश्री हरप्रीत कौर और डॉ. शुचि शर्मा ने भी छात्राओं को बधाई दी।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के इस एरिया में ‘जुए के अड्डे’ पर लाखों की लूट, जुआरी का रिवाल्वर भी ले गए बदमाश
- NHS Hospital : जालंधर का पहला चौबीसों घंटे अधरंग के लिए तैयार अस्पताल
- CM Bhagwant Mann द्वारा खटकड़ कलां में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित
——————————————————-
————————————–