Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। सर्दी की दस्तक के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है।
शनिवार सुबह जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 300 से 430 के बीच रिकॉर्ड किया गया।
एनसीआर के इलाकों में भी खास राहत नजर नहीं आ रही। नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर इससे भी अधिक खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया।
इस बीच दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है। GRAP स्टेज III के तहत ये कदम उठाए जाएंगे।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से शनिवार को एयर क्वालिटी की बेहद खराब स्थिति को देखते हुए अहम निर्देश जारी किए हैं।
सीएक्यूएम की ओर से कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी’गंभीर’ कैटेगरी में आ गई है।
ये अभी GRAP स्टेज IV में हैं। हालांकि, इस स्थिति GRAP स्टेज III के तहत जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इनमें 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने के निर्देश हैं।
सीएक्यूएम के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारें/GNCTD सरकारी, म्युनिसिपल और प्राइवेट ऑफिस को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने और बाकी को घर से काम करने की इजाजत देने पर फैसला लें।
वहीं केंद्र सरकार, केंद्र सरकार के ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने पर सही फैसला ले सकती है।
दिल्ली-एनसीआर के सभी अधिकारियों को इन बदलावों पर तुरंत ध्यान देने और इस संशोधित प्लान को बिना किसी देरी के लागू करने का निर्देश दिया गया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में GRAP-3 लगा हुआ है। इसमें CAQM ने एक नई जानकारी दी है।
यहां GRAP-3 का फेज-2 है जिसमें 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करना है।
दिल्ली के सभी वाहनों पर बॉर्डरों पर नजर रखी जा रही है। जहां धूल-मिट्टी और प्रदूषण है, हम वहां पानी का छिड़काव करा रहे हैं।
मनजिंदर सिरसा ने कहा कि हमें कूड़ा जलाने पर रोक लगाना है। दिल्ली में सुरक्षा गार्ड से बायो गैस फ्यूल जलाने पर रोक लगाने के लिए RWS को 10 हजार हीटर दिए गए हैं।
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हम सभी को इस युद्ध में साथ देना होगा। हमें इस तरह के कदम सख्ती से उठाने पड़ेंगे।
आप हमारा सहयोग करिए, दिल्ली के 3 करोड़ लोग अच्छी सांस ले पाए, इसके लिए हमें प्रयास करना होगा।
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पश्चिमी दिल्ली के निवासियों के लिए ‘विंटर हीटर पहल’ शुरू की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।
लकड़ी और कोयला जलाने से दिल्ली में जो प्रदूषण होता है, उसे कम करने के लिए हमने एक प्रयास शुरू किया है कि हम दिल्ली में RWS को CSR के माध्यम से 10 हजार हीटर देंगे।
इस प्रयास के द्वारा हमें उम्मीद है कि हम सभी RWS को प्रेरित कर पाएंगे… दिल्ली के हर व्यक्ति को इसमें सहयोग देना होगा।
GRAP 3 के तहत अन्य प्रतिबंध
- GRAP-III पहले से ही दिल्ली में लागू है, जिसके तहत कई प्रतिबंध जारी हैं:
- निर्माण कार्य: गैर-जरूरी निर्माण, विध्वंस और कुछ गैर-प्रदूषणकारी गतिविधियां प्रतिबंधित हैं।
- वाहनों पर रोक: BS-IV (भारत स्टेज-IV) उत्सर्जन मानकों से नीचे की श्रेणी के वाहनों पर प्रतिबंध जारी है।
- स्कूलों में निर्देश: दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को किसी भी प्रकार की खेल या अन्य बाहरी शारीरिक गतिविधियाँ आयोजित न करने का निर्देश दिया है।
- नागरिकों को सलाह: निवासियों को, खासकर सुबह और देर शाम के घंटों में, बाहरी गतिविधियों को कम करने की सलाह दी गई है।
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











