Prabhat Times

Mohali मोहाली। दिन दिहाडे कबड्डी प्रोमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मोहाली के एसएसपी ने खुलासा किया है कि राणा बलाचौरियां की हत्या में अमृतसर के शूटर शामिल हैं।

उन्होने साथ ही स्पष्ट किया कि राणा बलाचौरिया की हत्या के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कोई क्नेक्शन नहीं है।

उधर, पता चला कि हमलावरों ने उनके पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गोली मारी, जो उनके मुंह के रास्ते बाहर निकली, इसी वजह से अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।।

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने कहा कि अमृतसर के आदित्य और करण ने राणा को गोलियां मारीं। उसे सेल्फी के बहाने रोककर वारदात की गई।

राणा के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से लिंक के शक के चलते बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल और डोनी बल ने यह हत्या कराई। इसका सिद्धू मूसेवाला से कोई लेना-देना नहीं है।

लक्की पटियाल-डोनी बल के शूटर थे

एसएसपी ने कहा- कबड्‌डी प्लेयर व प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का संबंध गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जोड़ा जाता है।

उसकी बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल से रंजिश चल रही थी। लक्की पटियाल और उससे जुड़े डोनी बल के कहने पर ही राणा की हत्या की गई। उसी ने यह शूटर भेजे थे।

अमृतसर के हैं दोनो शूटर

एसएसपी ने बताया इसमें हमने 2 शूटर की पहचान कर ली है। एक शूटर आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक है, दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं।

दोनों ने ही गोलियां चलाई हैं। तीसरे शूटर के बारे में पता चला है लेकिन अभी उसके बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता है।

दोनों शूटरों पर 17 FIR, डोनी बल से जुड़े

एसएसपी ने कहा- आदित्य कपूर और करण पाठक, दोनों शूटर डोनी बल के गैंग से जुड़े हैं। आदित्य पर 15 केस दर्ज हैं जबकि करण पर भी 2 केस दर्ज हैं।

उनका पूरा रिकॉर्ड निकलवा लिया गया है। कत्ल के बाद जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में भी इनका नाम था।

सिद्धू मूसेवाला से कोई संबंध नहीं

एसएसपी के मुताबिक इस हत्याकांड से जुड़े लोगों का सीधे तौर पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से कोई संबंध नहीं है।

ऐसा लगता है कि इसे सेंशेनलाइज करने और जस्टिफाई करने के लिए मूसेवाला का नाम लिया गया है। इसमें मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने जैसी कोई बात नहीं है।

कबड्‌डी कंट्रोल करने के लिए हत्या

एसएसपी ने कहा- यह हत्या कबड्‌डी को कंट्रोल या डोमिनेंट करने के मकसद से की गई है। राणा बलाचौरिया कबड्‌डी के फील्ड में बड़ा नाम था। गैंगस्टरों की कोशिश होती है कि वह जहां एक्टिव हैं, वहां डोमिनेंट कर सकें।

मनकीरत औलख टारगेट नहीं था

एसएसपी ने कहा- हमलावरों का टारगेट मनकीरत औलख नहीं था। हमलावर सिर्फ राणा बलाचौरिया को ही शूट करने के लिए आए थे। 2-3 लोग और हैं, जिन्होंने शूटर्स को ग्राउंड सपोर्ट दी है। उनकी भी पहचान की जा रही है।

यह भी सामने आया कि हत्या से पहले कोई राणा बलाचौरिया को बुलाकर साइड में ले गया, जहां शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बता दें कि सोमवार देर शाम सोहाना में यह हत्या की गई थी। 2 से 3 हमलावर फैन बनकर उनके करीब पहुंचे। उनके साथ सेल्फी लेने के बहाने राणा को गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें फोर्टिस में भर्ती कराया गया।

सुबह उनकी डेडबॉडी मोहाली के सरकारी अस्पताल में लाई गई। पोस्टमॉर्टम के बाद आज ही राणा का अंतिम संस्कार भी हो सकता है। राणा की 6 दिसंबर को ही देहरादून की युवती से लव मैरिज हुई थी।

इस मामले में एक और युवक रोपड़ के रहने वाले जगप्रीत सिंह को भी गोली लगी है। वह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे राणा की मदद के लिए दौड़ा था।

हालांकि राणा की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात शूटर दविंदर बंबीहा की गैंग ने ली है। जिसे अब आर्मेनिया बैठा गैंगस्टर लक्की पटियाल चला रहा है।

बंबीहा गैंग का कहना है कि राणा को मारकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। राणा ने मूसेवाला के कातिलों के ठहरने का इंतजाम किया था।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel