Prabhat Times
Mohali मोहाली। दिन दिहाडे कबड्डी प्रोमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मोहाली के एसएसपी ने खुलासा किया है कि राणा बलाचौरियां की हत्या में अमृतसर के शूटर शामिल हैं।
उन्होने साथ ही स्पष्ट किया कि राणा बलाचौरिया की हत्या के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कोई क्नेक्शन नहीं है।
उधर, पता चला कि हमलावरों ने उनके पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गोली मारी, जो उनके मुंह के रास्ते बाहर निकली, इसी वजह से अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।।
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने कहा कि अमृतसर के आदित्य और करण ने राणा को गोलियां मारीं। उसे सेल्फी के बहाने रोककर वारदात की गई।
राणा के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से लिंक के शक के चलते बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल और डोनी बल ने यह हत्या कराई। इसका सिद्धू मूसेवाला से कोई लेना-देना नहीं है।
लक्की पटियाल-डोनी बल के शूटर थे
एसएसपी ने कहा- कबड्डी प्लेयर व प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का संबंध गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जोड़ा जाता है।
उसकी बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल से रंजिश चल रही थी। लक्की पटियाल और उससे जुड़े डोनी बल के कहने पर ही राणा की हत्या की गई। उसी ने यह शूटर भेजे थे।
अमृतसर के हैं दोनो शूटर
एसएसपी ने बताया इसमें हमने 2 शूटर की पहचान कर ली है। एक शूटर आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक है, दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं।
दोनों ने ही गोलियां चलाई हैं। तीसरे शूटर के बारे में पता चला है लेकिन अभी उसके बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता है।
दोनों शूटरों पर 17 FIR, डोनी बल से जुड़े
एसएसपी ने कहा- आदित्य कपूर और करण पाठक, दोनों शूटर डोनी बल के गैंग से जुड़े हैं। आदित्य पर 15 केस दर्ज हैं जबकि करण पर भी 2 केस दर्ज हैं।
उनका पूरा रिकॉर्ड निकलवा लिया गया है। कत्ल के बाद जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में भी इनका नाम था।
सिद्धू मूसेवाला से कोई संबंध नहीं
एसएसपी के मुताबिक इस हत्याकांड से जुड़े लोगों का सीधे तौर पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से कोई संबंध नहीं है।
ऐसा लगता है कि इसे सेंशेनलाइज करने और जस्टिफाई करने के लिए मूसेवाला का नाम लिया गया है। इसमें मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने जैसी कोई बात नहीं है।
कबड्डी कंट्रोल करने के लिए हत्या
एसएसपी ने कहा- यह हत्या कबड्डी को कंट्रोल या डोमिनेंट करने के मकसद से की गई है। राणा बलाचौरिया कबड्डी के फील्ड में बड़ा नाम था। गैंगस्टरों की कोशिश होती है कि वह जहां एक्टिव हैं, वहां डोमिनेंट कर सकें।
मनकीरत औलख टारगेट नहीं था
एसएसपी ने कहा- हमलावरों का टारगेट मनकीरत औलख नहीं था। हमलावर सिर्फ राणा बलाचौरिया को ही शूट करने के लिए आए थे। 2-3 लोग और हैं, जिन्होंने शूटर्स को ग्राउंड सपोर्ट दी है। उनकी भी पहचान की जा रही है।
यह भी सामने आया कि हत्या से पहले कोई राणा बलाचौरिया को बुलाकर साइड में ले गया, जहां शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बता दें कि सोमवार देर शाम सोहाना में यह हत्या की गई थी। 2 से 3 हमलावर फैन बनकर उनके करीब पहुंचे। उनके साथ सेल्फी लेने के बहाने राणा को गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें फोर्टिस में भर्ती कराया गया।
सुबह उनकी डेडबॉडी मोहाली के सरकारी अस्पताल में लाई गई। पोस्टमॉर्टम के बाद आज ही राणा का अंतिम संस्कार भी हो सकता है। राणा की 6 दिसंबर को ही देहरादून की युवती से लव मैरिज हुई थी।
इस मामले में एक और युवक रोपड़ के रहने वाले जगप्रीत सिंह को भी गोली लगी है। वह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे राणा की मदद के लिए दौड़ा था।
हालांकि राणा की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात शूटर दविंदर बंबीहा की गैंग ने ली है। जिसे अब आर्मेनिया बैठा गैंगस्टर लक्की पटियाल चला रहा है।
बंबीहा गैंग का कहना है कि राणा को मारकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। राणा ने मूसेवाला के कातिलों के ठहरने का इंतजाम किया था।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कबड्डी टूर्नामैंट में फायरिंग! चलते मैच में प्रोमोटर के सिर में मारी गोली, हवाई फायर करते फरार हुए शूटर
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR
- ऑस्ट्रेलिया में चोरी की बड़ी वारदात! जालंधर के अग्रवाल परिवार के घर से लाखों मिलियन डॉलर की 5 लग्ज़री कारें चोरी
- जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित होगा : मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला: 35 साल बाद जालंधर निगम को 1196 सफाईकर्मियों की मंजूरी
- जापान में भूकंप के भयानक झटके, सुनामी का अलर्ट
- डीजीपी गौरव यादव का सख्त एक्शन! डीएसपी बबनदीप सिंह सस्पेंड
- कांग्रेस ने ₹500 CR में CM पद बेचा तो वहीं मान सरकार पंजाब में लाए ‘₹500CR का निवेश
- लुधियाना में दर्दनाक हादसा! डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत, शवों के हुए टुकड़े-टुकड़े
- कनाडा में बर्फबारी बनी आफत! हाईवे पर धड़ाधड़ टकराईं कई कारें, देखें वीडियो
- एक वीडियो, तुरंत कार्रवाई: तुरंत शुरू हो गया रूका हुआ ये काम
- घर, गाडी खरीदना होगा आसान…रेपो रेट पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला
- पंजाब के जेलों में बनेगे ऐसे सेंटर, कैदियों को मिलेगा नया जीवन
——————————————-
————————————–











