Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (lpg gas cylinder price jumped just after diwali) दिवाली खत्म होते ही लोगों पर महंगाई का बम फूट गया है.
दिवाली की रात जब आप खुशियां मनाने में जुटे थे आप पर महंगाई का बम फूट गया.
1 नवंबर से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए . तेल कंपनियों ने 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज कर दिए.
19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है.
कितना महंगा हुआ गैस सिलेंडर
OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम कीमत में इस महीने भी बढ़ोतरी करते हुए इसे ₹62/सिलेंडर बढ़ा दिया.
बढ़ी हुई दर आज से लागू कर दी है, हालांकि आपके लिए राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आपके शहर में गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में जो सिलेंडर 1740 रुपये में मिल रहा थाअब इसकी कीमत 1802.00 रुपये पर पहुंच हो गई है.
आपको बता दें कि ये लगातार चौथा महीना है जब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है.
हालांकि 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी न कर लोगों को थोड़ी राहत दी गई है.
वहीं कोलकाता में अब इस सिलेंडर की कीमत 1911.50 रुपये हो गई तो मुबंई में 1754.50 रुपये पर पहुंच गया.
चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए आपको 1964 रुपये चुकाने होंगे.
बता दें कि 19 किलो वाले सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है, रेस्टोरेंट, होटलों और कैटर्स द्वारा यहीं सिलेंडर इस्तेमाल होते हैं.
इसके दाम बढ़ने से बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है.
हर महीने की पहली तारीख को बदलती है कीमत
बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में बदलाव करती हैं.
तेल कंपनियों ने इससे पहले अगस्त में सिलेंडर की कीमत में 6.50 रुपये बढ़ाए थे.
उससे बाद सितेंबर में 39 रुपये और 1 अक्टूबर को 48.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
——————————————————————











खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
















