Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (lpg cylinder became cheaper for the 5th consecutive month) अगस्त महीने के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ी खबर मिली है.
वास्तव में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखी गई है.
ये गिरावट औसतन 34 रुपए प्रति गैस सिलेंडर है. खास बात तो ये है कि मार्च के बाद से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 170 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है.
वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है.
वहीं दूसरी ओर भारत में भी इसकी कीमतों में कमी देखी गई है. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंड की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव 8 अप्रैल को देखा गया था, तब सरकार की ओर से डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.
आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कितनी हो गई हैं?
लगातार 5वें महीने सस्ता हुआ सिलेंडर
आईओसीएल के आंकड़ों को देखें तो देश की राजधानी समेत चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगातार 5वें महीने सस्ता हुआ है.
आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी की दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 33.5 रुपए की गिरावट देखी गई है और दाम 1631.50 रुपए हो गई है.
वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 34 रुपए की गिरावट देखी गई है और कीमत 1582.50 रुपए हो गई है.
कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 34.5 रुपए की गिरावट देखी गई है.
उसके बाद दोनों महानगरों में कीमतें क्रमश: 1734.50 और 1789 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गई हैं.
5 महीने में कितना सस्ता हुआ है सिलेंडर
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से कीमतों में 170 रुपए से ज्यादा का फर्क देखने को मिल चुका है.
आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 171.5 रुपए कम हो चुके हैं.
कोलकाता में इन 5 महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 178.5 रुपए कम हो चुके हैं.
जबकि मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतों में अब तक 173 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
जबकि चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 महीनों में 176 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
8 अप्रैल को सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था.
उसके बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, मुंबई में 852.50 और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 868.50 रुपए हैं.
जानकारों की मानें तो जिस तरह से इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है.
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील
- WWE सुपरस्टार Hulk Hogan का निधन, 71 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
- CBSE का बड़ा आदेश! एक सैक्शन में सिर्फ इतने स्टूडेंट
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट