Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्ली। (lpg cylinder became cheaper for the 5th consecutive month) अगस्त महीने के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ी खबर मिली है.

वास्तव में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखी गई है.

ये गिरावट औसतन 34 रुपए प्रति गैस सिलेंडर है. खास बात तो ये है कि मार्च के बाद से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 170 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है.

वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है.

वहीं दूसरी ओर भारत में भी इसकी कीमतों में कमी देखी गई है. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंड की कीमतों में किसी भी तरह​ का बदलाव 8 अप्रैल को देखा गया था, तब सरकार की ओर से डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.

आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कितनी हो गई हैं?

लगातार 5वें महीने सस्ता हुआ सिलेंडर

आईओसीएल के आंकड़ों को देखें तो देश की राजधानी समेत चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगातार 5वें महीने सस्ता हुआ है.

आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी की दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 33.5 रुपए की गिरावट देखी गई है और दाम 1631.50 रुपए हो गई है.

वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 34 रुपए की गिरावट देखी गई है और कीमत 1582.50 रुपए हो गई है.

कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 34.5 रुपए की गिरावट देखी गई है.

उसके बाद दोनों महानगरों में कीमतें क्रमश: 1734.50 और 1789 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गई हैं.

5 महीने में कितना सस्ता हुआ है सिलेंडर

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से कीमतों में 170 रुपए से ज्यादा का फर्क देखने को मिल चुका है.

आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 171.5 रुपए कम हो चुके हैं.

कोलकाता में इन 5 महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 178.5 रुपए कम हो चुके हैं.

जबकि मुंबई में गैस​ सिलेंडर की कीमतों में अब तक 173 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

जबकि चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 महीनों में 176 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

8 अप्रैल को सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था.

उसके बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, मुंबई में 852.50 और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 868.50 रुपए हैं.

जानकारों की मानें तो जिस तरह से इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है.

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1