Prabhat Times
नई दिल्ली। (lpg commercial cylinder rate reduced) आम लोगों को बजट से पहले ही बड़ी राहत मिल गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुछ देर पहले रसोई गैस के दाम में कमी करने का ऐलान किया. इससे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए. एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई है.
कंपनियों के अनुसार, दाम में यह कटौती आज यानी 01 फरवरी 2022 से लागू हो गई है. अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1907 रुपये हो गए हैं. इस फैसले को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं.
दाम में संशोधन के बद 01 फरवरी से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये होंगे. कोलकाता में यह 926 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में इसकी कीमत दिल्ली के बराबर रहेगी. चेन्नई में यह सिलेंडर 915.50 रुपये में उपलब्ध होगा. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में पिछले साल अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
- BJP पंजाब में बगावत, किसी भी पल पार्टी छोड़ सकते हैं भाजपा के ये दिग्गज नेता!
- इस राज्य के पूर्व CM की पोती की मौत, फंदे से लटका मिला शव
- बुरे फंसे Navjot Sidhu, USA की इस महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप
- Sekhon Grand होटल में पुलिस की रेड, Jalandhar-Ludhiana के पेशेवर जुआरी Arrest
- पिता की संपत्ति पर बेटियों के अधिकार को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला
- बजट से पहले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत
- देश के इन बड़े Bank के अकाउंट होल्डरों को अब होगा ये बड़ा फायदा