Prabhat Times
नई दिल्ली। (Lpg cheaper gst and pnb atm transaction new rule these things changed from 1st may) आज से नए महीने यानी मई की शुरुआत हो चुकी है.
जैसा की हर महीने की शुरुआत में कुछ बदलाव होते हैं, वैसे ही इस बार भी पहली तारीख से कुछ नियम बदल रहे हैं.
रसोई गैस की कीमतों में कटौती हुई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से लेकर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े नियमों में हुए बदलाव आज से लागू होने जा रहे हैं.
ये ऐसी चीजें जो सीधे आपके फाइनेंस से जुड़ी हैं, तो जान लीजिए एक मई से होने वाले चार बड़े बदलाव के बारें में…
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG) की कीमतों के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है.
कंपनियों ने एक मई से कमर्शियल रसोई सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की है.
आज से देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इससे पहले एक अप्रैल को भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी.
इस तरह देखें, तो दो महीने में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 263 रुपये सस्ता हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की नई कीमतें तय करती हैं.
GST के नियमों में बदलाव
एक मई से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने जा रहे हैं.
नए नियम के अनुसार, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए सात दिनों के अंदर ट्रांजेक्शन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना होगा.
इसे अनिवार्य बना दिया गया है. अभी तक इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी.
म्यूचुअल फंड केवाईसी
मार्केट रेगुलेटरी बॉडी सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट (E-Wallet) का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका केवाईसी (KYC) पूरा हो.
यह नियम एक मई ले लागू हो जाएगा. इसके बाद निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं.
केवाईसी के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं. इन सभी डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है.
PNB के ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने ATM से ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. नए नियम एक मई से लागू हो जाएंगे.
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के खाते में एटीएम से पैसे निकालते वक्त बैलेंस नहीं है, तो फिर ट्रांजेक्शन फेल होने बाद बैंक की ओर से 10 रुपये के साथ जीएसटी जोड़कर लिए जाएंगे.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी है.
मई में इतने दिन बंद रहेंगे BANK
वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरे महीने मई की शुरुआत हो गई है. इस महीने भी कई दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे, क्योंकि त्योहारों और जयंती को लेकर अवकाश रहेगा. बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays) की शुरुआत एक मई से ही हो गई है.
इन अवसरों पर बंद रहेंगे बैंक
मई महीने की शुरुआत बैंक हॉलिडे के साथ होने जा रही है. दरअसल एक मई 2023 को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा, रविंद्रनाथ टैगोर के जन्मदिवस, सिक्किम के स्थापना दिवस और महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
चालू रहेगी ऑनलाइन सर्विस
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सर्विस 24 घंटे चालू रहती है.
मई 2023 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
-
तारीख कारण इन स्थानों पर बैंक बंद
-
1 मई महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम
-
5 मई बुद्ध पूर्णिमा अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर
-
7 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
-
9 मई रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता
-
13 मई दूसरा शनिवार सभी जगह
-
14 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
-
16 मई सिक्किम स्थापना दिवस गंगटोक
-
21 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
-
22 मई महाराणा प्रताप जयंती शिमला
-
27 मई चौथा शनिवार सभी जगह
-
28 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- IPL 2023 – दिल्ली-हैदराबाद मैच में बवाल, दर्शकों में जमकर चले लात-घूंसे, देखें Video
- Ludhiana Gas Leak Case : NDRF टीमें मौके पर, सारा ईलाका सील, CM Bhagwant Mann ने ट्वीट कर कही ये बात
- जालंधर के पड़ौसी जिला में बड़ा हादसा! अब तक 10 की मौत, कई गंभीर
- NHS Hospital जालंधर में चल रहा है जनरल सर्जरी कैंप, सिर्फ इतने दिन शेष
- बड़ी घटना! Jalandhar Heights-2 की 11वीं मंजिल से कूदा NRI
- जब दिग्गजों की भीड़ के बीच PM Modi ने छुए थे Parkash Singh Badal के पांव, सामने आया यादगार VIDEO
- पूर्व CM Parkash Badal के अंतिम दर्शन – उमड़े हज़ारों लोग, PM Modi ने अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि
- पूर्व CM Parkash Badal के निधन पर शोक, पंजाब सरकार ने किया ऐलान, इस दिन रहेगी छुट्टी
- प्रकाश सिंह बादल – एक युग का अंत, बहुत याद आएगा, ”काका जी… छड्डो परां”, कह कर अपना बना लेना
- जालंधर में बड़ी घटना, इस मार्किट के प्रधान को आग लगाई, जानें पूरा मामला
- बंद होने जा रहा है the Kapil Sharma Show, जानें वजह
- GST नियम में बड़ा बदलाव, इन कारोबारियों पर होगा असर
- गर्मी से मिलेगी राहत! पूरे पंजाब में इतने दिन बारिश का अलर्ट