Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (lok sabha chunav 2024 aam aadmi party congress alliance deal don) फरवरी के अंत या फिर मार्च के पहले सप्‍ताह में लोकसभा चुनाव की अध‍िसूचना जारी हो सकती है.

इस संभावना को देखते हुए तमाम पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच, दिल्‍ली से बड़ी खबर सामने आ रही है.

सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच चुनावी डील हो गई है.

सूत्रों की मानें तो AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस के खाते में लोकसभा की 3 सीटें गई हैं.

बता दें कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे में देरी को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके थे.

हालांकि, अब बतया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चुनावी गठजोड़ हो गया है.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पर बातचीत अंतिम दौर में चल रही थी.

गुरुवार को दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई.

सूत्रों का कहना है कि 4 सीटों पर AAP चुनाव लड़ सकती है, जबकि लोकसभा की 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्‍मीदवार उतारेगी.

दिल्‍ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. फिलहाल राष्‍ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं.

इस बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकजुट होकर बीजेपी को प्रदर्शन दोहराने से रोकने की कोशिश में जुटी हैं.

मालूम हो कि दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कभी एक-दूसरे की विरोधी हुआ करती थी.

जानें किसके खाते में कौन सी सीट?

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठजोड़ होने और सीट बंटवारे पर सहमति बनने का दावा किया जा रहा है.

सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी.

दूसरी तरफ, कांग्रेस ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट और चांदनी चौक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी गुजरात की भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

AAP हरियाणा में भी एक सीट पर अपना उम्‍मीदवार उतारेगी, जबकि चंडीगढ़ की सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्‍याशी उतारेगी.

कांग्रेस-सपा में भी सहमति

कांग्रेस और सपा के बीच बढ़ती दूरियां बुधवार को अचानक खत्म हो गईं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा की इसमें प्रमुख भूमिका रही.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की और इसके बाद ही सीटों को लेकर चल रही खींचतान ने विराम ले लिया.

कांग्रेस को 17 सीटें देने की सहमति के साथ ही दोनों दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय हो गया.

———————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1