Prabhat Times
Hoshiarpur होशियारपुर। (Local Body Minister Dr. Ravjot said this regarding Municipal Corporation elections) स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर में पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है।
डा. रवजोत ने कहा कि उपचुनावों के दौरान पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के विकास के एजेंडे पर विश्वास जताते हुए पार्टी को जीत दिलाई है। डाक्टर रवजोत ने दावा किया कि निगम चुनावों में आम आदमी यानिकि कि आप का ही परचम लहराएगा।
पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज सिविल अस्पताल में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे।
डाक्टर रवजोत ने कहा कि यह लैब आने वाले अप्रैल के अंत तक बनकर तैयार होगी और जनता को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी।
पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदमों के बारे में बताते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि जल्द ही अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और लैब स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है, इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल) स्थापित की जा रही है, जहां करीब
80 प्रकार के विभिन्न टेस्टों की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लैब 100 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एयर कंडीशन्ड होगी, जहां उन्नत स्तर की मशीनरी लगाई जाएगी। इससे हर महीने 40 से 50 हजार टेस्ट मुफ्त में किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि लैब में आईसीटीसी, आरएनटीसीपी, आरटी-पीसीआर, सीवीसी सहित लगभग 60 पैथोलॉजी और 20 माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्थानीय सरकार मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अस्पतालों में आवश्यक स्टाफ की कमी को पूरा करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को और बेहतर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंगलवार को सिविल अस्पताल में 24 हाउस सर्जन और इंपैनल्ड डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें।
होशियारपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के संबंध में विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर जनता को समर्पित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि सिविल अस्पताल में जल्द ही एक क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) स्थापित की जाएगी।
स्थानीय निकाय के चुनाव, दिसंबर में सारी प्रक्रिया होगी मुक्कमल
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पत्रकारों की ओर से पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि उपचुनावों के दौरान पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के विकास के एजेंडे पर विश्वास जताते हुए पार्टी को जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर में पूरी कर ली जाएगी।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, सिविल सर्जन डॉ. पवन शगोतरा, सहायक सिविल सर्जन डॉ. कमलेश, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर, डीआईओ डॉ. सीमा गर्ग, डीएफपीओ डॉ. अनीता, डीएचओ डॉ. जतिंदर भाटिया, एसएमओ डॉ. स्वाती और डॉ. कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें