Prabhat Times

खरड़। (lawyer wife and son used to beat his sick mother ropar) पंजाब के रोपड़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पेशे से वकील व्यक्ति ने अपनी बुर्जुग मां की बेरहमी से पिटाई की।

पिटाई एक या दो बार नहीं हर रोज़ करता था। यहां तक इस कृत्य में उसकी पत्नी व बेटा भी शामिल थे।

बेटे की इस बर्बरता का खुलासा होने के पश्चात पुलिस ने आरोपी वकील को अरेस्ट कर लिया है। उधर, बार एसोसिएशन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदस्यता रद्द कर दी है।

पंजाब के रोपड़ में वकील अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई करता रहा।

CCTV में मां के साथ मारपीट करता बेटा। बुजुर्ग के नाबालिग पोते ने बैड पर पानी गिराकर कहा कि दादी ने उसमें पेशाब कर दिया, जिसके बाद आरोपी वकील ने मां को बैड पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। - Dainik Bhaskar
इसका खुलासा तब हुआ, जब ज्ञानी जैल सिंह नगर में मां से मिलने आई बेटी ने CCTV फुटेज देखी।

बेटी ने समाज सेवी संगठन की मदद से पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील अंकुर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

रोपड़ बार एसोसिएशन ने उसकी मैंबरशिप भी रद्द कर दी है। पुलिस ने अंकुर वर्मा के अलावा उसकी पत्नी सुधा वर्मा और नाबालिग बेटे के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।

सिटी पुलिस रोपड़ के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि वकील अपनी पत्नी तथा बेटे के साथ मिलकर बीमार बुजुर्ग माता से लंबे समय से मारपीट कर रहा था।

बुजुर्ग माता को मानवता की सेवा संस्था के गुरप्रीत सिंह द्वारा पुलिस के सहयोग से छुड़ा लिया गया। जिस बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की जाती थी, उसे अब पुलिस सिक्योरिटी दी गई है।

सास को पीटती बहू।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

दरअसल, कुछ दिन पहले महिला की बेटी उससे मिलने आई थी। मां ने बेटी को बताया कि उसके बेटे-बहू और पोता उसके साथ बर्बरता कर रहे हैं।

घर में CCTV लगे हुए थे। इसलिए बेटी ने उसमें देखने की ठानी। इसके लिए उसने बहाने से सीसीटीवी का कोड पता किया। जिसके बाद सीसीटीवी देखी तो उसके रौंगटे खड़े हो गए।

उसने देखा कि बेटा बेरहमी से मां को पीट रहा है। पत्नी भी महिला को थप्पड़ मारती है। मां पर अत्याचार देख उसने इलाके के मानवता की सेवा संगठन के प्रधान गुरप्रीत सिंह से संपर्क कर सारी वीडियो सौंपी।

फिर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मां को फिलहाल SSP विवेकशील सोनी की पहल के बाद थाना सिटी से सिक्योरिटी दी गई है।

बहाने बनाकर की जाती थी पिटाई

समाज सेवी संगठन के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने सीसीटीवी फुटेज दिखाए। उन्होंने एक फुटेज में दिखाया कि रात के वक्त बुजुर्ग का पोता कमरे में आता है। उस वक्त दादी वहां नहीं थी।

वह उसके बिस्तर पर पानी गिराकर उसे फैला देता है। फिर अपने माता-पिता को कहता है कि दादी ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया। जिसके बाद वकील बेटा गुस्से में मां के साथ झगड़ा करता है।

बुजुर्ग कहती रहती है कि उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद बेटा उसे अंदर से लाता है और फिर बैड पर गिराकर मारपीट करता है।

नाबालिग पोते ने बैड के किनारे बिठाया ताकि गिरकर मर जाए

एक और सीसीटीवी वीडियो दिखाते हुए प्रधान गुरप्रीत ने कहा कि इसमें नाबालिग पोता कमरे में आता है। वह बीमार दादी को बैड के बिल्कुल कोने पर लिटा देता है।

उसकी मंशा थी कि दादी यहां से नीचे गिरेगी और उसका सिर लगने से मौत हो जाएगी।

इसके बाद यह कुदरती मौत का केस हो जाएगा और किसी को उन पर शक नहीं होगा। हालांकि बुजुर्ग की पहली खाई खुराक की वजह से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।

बहू अंदर आई और थप्पड़ मारे

एक और वीडियो में दिख रहा है कि वकील की पत्नी अंदर आई। पहले वह सास के कमरे में घूमी, फिर उसने बुजुर्ग को थप्पड़ मारे।

समाज सेवी संगठन का दावा है कि सीसीटीवी में ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें बेटा-बहू और पोता बुजुर्ग मां से मारपीट कर रहे हैं।

मां को अस्पताल में भर्ती कराया, पकड़ा गया तो हाथ जोड़ता दिखा वकील

इस मामले में मां को रोपड़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब पूरा खेल उजागर हुआ तो आरोपी वकील हाथ जोड़ने लगा।

उसने कहा कि वह इसका पश्चाताप करेगा और मां की सेवा करेगा। हालांकि उसकी हरकत देखकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1