Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (kultar singh sandhwan speaker punjab) हमारे गुरू साहिबान के मानववादी सिद्धांतों और उनके द्वारा दर्शाये गए मार्ग पर चलना बड़े किसमत से नसीब होता है।

पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि वह पीसीएस परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग प्रदान करवाने के उद्देश्य के साथ राज मल्होत्रा द्वारा चंडीगढ़ में चलाए जा रहे ‘आईएएस स्टडी ग्रुप’ के साथ संपर्क किया और राज मल्होत्रा को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने स. संधवां के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उनको पेशकश की है कि वह पीसीएस (कार्यकारी) प्रारंभिक परीक्षा- 2025 ( जनरल स्टड्डीज और सीएसएटी) की तैयारी के लिए पंजाब के सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेंगे।

इस पाठ्यक्रम की अवधि 45 दिन होगी और यह संस्था अपने परिणाम-उन्मुख दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध है।

स्पीकर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निःशुल्क कोचिंग के लिए सीधे राज मल्होत्रा आईएएस स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ के साथ संपर्क कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए, विद्यार्थी 9814711661 पर ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ लिखकर वटसऐप संदेश भेज सकते हैं-। आओ, इस महान पहलकदमी का हिस्सा बनें और अपनी किस्मत बदलें।

पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने ज़ोर देकर कहा कि यह सिर्फ़ एक मौका नहीं है, बल्कि अपने सपनों को साकार करने के सफ़र की शुरूआत है।

इस पहलकदमी के अंतर्गत, पंजाब के नौजवानों की सख़्त मेहनत को एक नयी दिशा मिलेगी और सफलता के नये रिकार्ड स्थापित होंगे।

स्पीकर ने बताया किया कि यह कदम पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों की तरक्की के लिए एक क्रांतिकारी पहल साबित होगा।

अधिक से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से इस पहल में रजिस्टर करने वाले विद्यार्थियों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

उन्होंने विद्यार्थियों को इस सुनहरी मौके का फ़ायदा लेने और अपनी असीमित क्षमता को समझने की सलाह दी।

संधवां ने कहा कि सफलता आपका इन्तज़ार कर रही है, बस एक कदम आगे बढ़ाएं और अपना भविष्य रौशन बनाएं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel