Prabhat Times

श्री आनंदपुर साहिब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज संगतों के भारी जनसमूह में शामिल होकर विरासत-ए-खालसा यादगार में श्री गुरु तेग बहादुर जी की अपार महिमा को समर्पित हाई-टेक ड्रोन शो में पूरी श्रद्धाभावना से हाज़िरी लगाई।

मुख्यमंत्री मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि विरासत-ए-खालसा यादगार में 23 से 29 नवंबर तक अति-आधुनिक तकनीक के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और फ़लसफ़े को प्रदर्शित करता शानदार ड्रोन शो करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस विनम्र पहल का उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके राज्य की युवा पीढ़ियों को श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं से परिचित करवाना है।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह शो राज्य सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी को विनम्र श्रद्धांजलि है, जिसके माध्यम से गुरु जी के महान जीवन, दर्शन और सर्वोच्च बलिदान को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि इस शो के माध्यम से संगत को ‘हिंद की चादर’—नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के धर्मनिरपेक्षता, मानवता और शहादत की भावना के महान आदर्शों का जीवंत अनुभव मिलता है।

उन्होंने कहा कि यह शो संगत को एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव देता है कि कैसे गुरु साहिब ने धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह शो गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान को भी दर्शाता है, जो मानवता के इतिहास में एक अद्वितीय मिसाल और जुल्म-अत्याचार के ख़िलाफ़ धर्मयुद्ध का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज श्री गुरु तेग बहादुर जी की वाणी मानव एकता, आपसी भाईचारे, निर्भीकता, सत्य और दया-भावना का मार्ग दिखाती है, जिसे इस शो के माध्यम से सही अर्थों में दर्शाया गया है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस की याद में करवाया जा रहा यह शो समूची जनता को नौवें पातशाह की अपार महिमा से अवगत करवाने का राज्य सरकार का विनम्र प्रयास है।

अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान ने कहा कि विरासत-ए-खालसा में करवाए जा रहे इस आउटडोर शो के ज़रिए गुरु साहिब के जीवन-चरित्र को विभिन्न भागों में रंगीन दृश्य-प्रोजेक्शनों, उन्नत लेज़र तकनीकों और प्रभावी साउंडट्रैक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel