Prabhat Times
नई दिल्ली। (knowledge sharing agreement punjab cm bhagwant mann and delhi cm arvind kejriwal) पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच मंगलवार को नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन हुआ।
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने इस पर साइन किए। इसके बाद दोनों CM ने कहा कि हम एक-दूसरे से सीखेंगे।
एक-दूसरे के राज्यों में हुए अच्छे कामों को अपने यहां लागू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां भी अच्छा काम हुआ, हम उसे सीखेंगे। जैसे इंदौर में सफाई व्यवस्था अच्छी है।
वहां भाजपा की सरकार है। अगर हम MCD चुनाव जीते तो इंदौर देखने भी जाएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि पहले हम हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक यानी 117 मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और वहां के सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे सबको ठीक किया जाएगा।
पंजाब के अच्छे काम दिल्ली में लागू करेंगे : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई राज्यों में अच्छा काम हुआ लेकिन पार्टी में बंटे होने की वजह से किसी दूसरे ने नहीं सीखा।
दिल्ली में शिक्षा और सेहत के काम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अब दिल्ली से सीखकर पंजाब में काम होंगे।
पंजाब में जो अच्छे काम हुए, उन्हें दिल्ली में लागू किया जाएगा। आज दोनों सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया.
यह भारत के इतिहास में यूनिक घटनाक्रम है कि सरकारें एक-दूसरे से सीखने के लिए समझौता कर रही हैं.
75 सालों में अलग-अलग सरकारों, अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने बहुत अच्छे-अच्छे काम किए, मगर कभी नॉलेज शेयरिंग की बात नहीं हुई.
हमारा मकसद है कि जब हम एक-दूसरे से सीखकर उसे लागू करेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा.
पंजाब में स्कूल-अस्पतालों का बुरा हाल, सब ठीक करेंगे : भगवंत मान
CM भगवंत मान ने कहा कि सयाने कहते हैं कि अच्छी चीज जहां से मिले, ले लेनी चाहिए।
पंजाब में 19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में करीब 23 लाख बच्चे हैं। दिल्ली में एक हजार से 1100 स्कूल हैं और 18 लाख बच्चे हैं। हमारे पास स्कूलों की बहुत जमीन है।
जहां स्पोर्ट्स ग्राउंड बना सकते हैं। पंजाब को खेलों के नाम से जाना जाता था लेकिन सरकारों ने बुरा हाल कर दिया।
पंजाब में अस्पतालों का बुरा हाल है। डॉक्टर हैं लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। अगर मैं MP लैड फंड से वैंटिलेटर देता था तो उसे चलाने वाला कोई नहीं था।
मान ने कहा – जगह कम फिर भी अमेरिका-कनाडा जैसे स्कूल बनाए
दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने के बाद CM भगवंत मान ने कहा कि यहां कम जगह है, फिर भी अमेरिका-कनाडा जैसे स्कूल बनाए हैं।
भगंवत मान ने कहा कि पंजाब को हमें लंदन और कैलिफोर्निया नहीं बनाना है. हमें तो पंजाब को अपना वही पुराना वाला पंजाब बनाना है.
भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की अच्छी चीजें सीखकर हम पंजाब में लागू करेंगे.
हमने यहां की स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक को विजिट किया और पाया कि हमें अपने पंजाब में भी इसे लागू करने की जरूरत है.
हम जल्द ही अपने यहां मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत करेंगे और दिल्ली की स्कूलों की तरह ही वहां के स्कूल बनाएंगे.
Subscribe YouTube Channel