Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। Quebec PR Route: कनाडा के सबसे बड़े राज्य ने ऐलान कर दिया है कि वह अब विदेशी स्टूडेंट्स और वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) नहीं देने वाला है।

PR मिलने पर कनाडा में जॉब करना और रहना आसान हो जाता है।

दरअसल, क्यूबेक ने ऐलान किया है कि वह ‘क्यूबेक एक्सपीरियंस प्रोग्राम’ (PEQ) को बंद कर रहा है, जो विदेशी वर्कर्स और स्टूडेंट्स के लिए परमानेंट रेजिडेंसी पाने का सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रोग्राम रहा है।

ये क्यूबेक के इमिग्रेशन को लेकर उठाए जा रहे कदम के बारे में बताता है।

दरअसल, कनाडा में राज्यों के पास अधिकार होता है कि वे उन विदेशी वर्कर्स और स्टूडेंट्स की पहचान कर सकें, जिन्हें परमानेंट रेजिडेंसी दी जा सकती है।

राज्यों को ये अधिकार इसलिए दिया जाता है, ताकि वे उन इलाकों में विदेशी लोगों को बसा सकें, जहां वर्कर्स की कमी है।

हर राज्य में अलग-अलग तरह के प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिसका हिस्सा वो कोई भी विदेशी वर्कर या स्टूडेंट बन सकता है, जो जरूरी शर्तों को पूरा करता है।

PEQ ऐसा ही एक प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम था।

नवंबर में खत्म हो जाएगा PEQ

PEQ स्ट्रीम के तहत दो प्रमुख प्रोग्राम चलाए जाते थे, जिसमें पहला क्यूबेक ग्रेजुएट स्ट्रीम था,

जिसके तहत विदेशी स्टूडेंट्स को PR मिलता है, जबकि दूसरा टेंपरेरी फॉरेन वर्कर स्ट्रीम है, जो विदेशी वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी दिलाता है।

ये दोनों ही 19 नवंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएंगे।

अक्टूबर 2024 से ही इन दोनों स्ट्रीम पर होल्ड लगा हुआ था, जो जून में खत्म भी होने वाला था।

लेकिन अब सरकार ने ऐलान कर दिया है कि इन्हें हमेशा के लिए खत्म किया जा रहा है।

स्किल वर्कर सेलेक्शन प्रोग्राम (PSTQ) पर फोकस

क्यूबेक में अब परमानेंट रेजिडेंसी पाने का एकमात्र रास्ता स्किल वर्कर सेलेक्शन प्रोग्राम (PSTQ) बना हुआ है।

इसके जरिए स्किल वर्कर्स ही राज्य में परमानेंट रेजिडेंसी पा सकेंगे। जिसे भी PR चाहिए, उसे प्रांत के ऑनलाइन इमिग्रेशन प्लेटफॉर्म Arrima के जरिए अपना आवेदन देना होगा।

इसके बाद हर किसी की प्रोफाइल की रैंकिंग तैयार की जाएगी और फिर लेबर मार्केट की जरूरतों के हिसाब से तय होगा कि किसे परमानेंट रेजिडेंसी मिलेगी और किसे नहीं।

PSTQ में चार स्ट्रीम हैं, जिसमें ‘हाइली क्वालिफाइड एंड स्पेशलाइज्ड स्किल’, ‘इंटरमीडिएट एंड मैनुअल स्किल’, ‘रेगुलेटेड प्रोफेशन’ और ‘एक्सेप्शनल टैलेंट’ शामिल हैं।

इनमें से किसी भी स्ट्रीम के लिए अप्लाई करने के दौरान आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

वह क्यूबेक में रहना और काम करना चाहता हो। उसके पास शुरू के तीन महीने का खर्च उठाने भर पैसे होने चाहिए। साथ ही उसको क्यूबेक डेमोक्रेटिक वैल्यू से जुड़ा सर्टिफिकेशन हासिल करना होगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel