Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। लओ जी… जिला प्रशासनिक अधिकारी, इंडस्ट्रीलिस्ट, सरकारी विभाग के अधिकारियों के नाम पर बिल्डर, डाक्टर, ज्यूलर सहित कई लोगों को चूना लगाने के बाद मशहूर ‘मिस्टर फड़फड़’ शहर से फुर्र हो गए हैं।
पता लगा है कि मिस्टर फड़फ़ड़ सभी को आश्वासन देकर गए हैं कि वे जांलधर लौट कर पेमैंट वापस करेंगे, लेकिन वे कब आते हैं, आते भी है या नहीं, फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
याद रहे कि कुछ दिन पहले मिस्टर फड़फड़ के कई किस्से शहर में चर्चा में रहे। शहर के मशहूर बिल्डर से प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने, फिर बिल्डर के ही करीबी रिश्तेदार डाक्टर से इंकम टेक्स अधिकारियों के नाम पर लगभग 30 लाख रूपए ऐंठने का किस्सा चर्चित हुआ।
अब सूचना मिली ही कि मिस्टर फड़फड़ शहर ही नहीं बल्कि देश से फुर्र हो गए हैं। फुर्र होने से पहले मिस्टर फड़फड़ की लेनदारों ने खूब क्लास लगाई।
चर्चा है कि दो दिन पहले जब मिस्टर फड़फड़ शहर से फुर्र होने की फिराक में थे तो बिल्डर, डाक्टर और एक ज्यूलर को इस बात का पता चल गया।
बस फिर क्या था, बिल्डर और डाक्टर दोनों ने मिस्टर फड़फड़ को ढूंढना शुरू कर दिया।
मिस्टर फड़फड़ दोनो को फोन पर टालते रहे, लेकिन बिल्डर और डाक्टर दोनो ने मिस्टर फड़फड़ को आखिर बैंक में घेर लिया।
गुस्साए डाक्टर और बिल्डर ने मिस्टर फड़फड़ की खूब क्लास लगाई।
सार्वजनिक प्लेस पर खुद को घिरा देख मिस्टर फड़फड़ ने दोनो को कुछ देर बाद अपने घर मिलने के लिए कहा।
डाक्टर और बिल्डर जब मिस्टर फड़फड़ के घर पहुंचे तो वहां किस्सा ही और शुरू हो गया। वहां शहर के एक ज्यूलर भी पहुंचे हुए थे।
बात खुली तो खुलासा हुआ कि ज्यूलर भी मिस्टर फड़फड़ के सताए हुए हैं।
ज्यूलर से भी मिस्टर फड़फड़ ने केंद्रीय एजैंसी के अधिकारियों के नाम पर भारी भरकम राशि ऐंठ रखी है।
अभी बातचीत चल ही रही थी कि ‘मिस्टर फड़फड़’ ने पिछले दरवाजे से निकलने की तैयारी कस ली।
पिछले दरवाजे से सटक लेने की स्कीम मिस्टर फड़फड़ की ‘बबली’ ने दी, ऐसी चर्चा है। पता चला है कि जब सभी पैसे वापस मांग रहे थे तो मिस्टर फड़फड़ की ‘बबली’ ने स्टाइल मारने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी एक नहीं चली।
इसी बीच मिस्टर फड़फड़ और बबली दोनो पेमैंट को लेकर सलाह करने के लिए भीतर गए और रफूचक्कर होने का प्लान शुरू कर दिया, लेकिन ऐन मौके पर बिल्डर, डाक्टर और ज्यूलर को पता चल गया कि मिस्टर फड़फड़ फुर्र होने के चक्कर में हैं।
चर्चा है कि सभी ने उसे पकड़ लिया। चर्चा तो ये भी है कि सभी ने मिस्टर फड़फड़ खूब ‘कुत्तेखानी’ की।
बाद में कुछ प्रतिष्ठित लोगों की मध्यस्थता से मिस्टर फड़फड़ ने सभी को कमिटमेंट की कि वे कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहा है, आते ही सभी को पेमैंट वापस करेंगे।
किसी को पेमैंट वापस मिली या नहीं, स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, ‘मिस्टर फड़फड़’ सभी को लॉलीपॉप देकर फुर्र हो चुके हैं।
ये भी पता चला है कि बिल्डर और डाक्टर ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय पर पेमैंट वापस न मिली तो वे पुलिस में शिकायत और साथ में प्रैस कान्फ्रैंस करके ‘मिस्टर फड़फड़’ के सारे कच्चे चिट्ठे खोलेंगे।
चर्चा है कि सभी ने फड़फड़ की ठगी के लीगल दस्तावेज भी जुटा लिए हैं।
——————————————————-





ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











