Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। चिकनी चुपड़ी बातें और स्टाइल मार कर किसी को भी अपना बनाने में माहिर मिस्टर हिसाब किताब उर्फ ‘मिस्टर फड़फड़’ का एक और किस्सा सामने आया है। ‘मिस्टर फड़फड़’ ने शहर के एक और प्रतिष्ठित व्यक्ति को अपना निशाना बना चुके हैं।
चर्चा है कि ‘मिस्टर फड़फड़’ ने शहर के एक चिकित्सक से आयकर विभाग के अधिकारियों के नाम पर 2,4,10 नहीं बल्कि 30 लाख से अधिक कैश हड़प लिया।
अब जब फड़फड़ साहिब की पोल खुली उक्त डाक्टर भी अपने पैसे वापस मांग रहा है। मामला सैकेंड होम से लेकर शहर के प्रतिष्ठित घरानों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि पिछले दिनों शहर में श्रीमान हिसाब किताब द्वारा प्रशासनिक अधिकारी और उद्योगपति के नाम पर लिए गए 15 लाख रूपए का किस्सा प्रकाशित हुआ था।
इसके पश्चात इस मामले से जुड़े कई लोगों ने कहा कि श्रीमान सिर्फ हिसाब किताब ही नहीं बल्कि ‘मिस्टर फड़फड़’ हैं।
इसका मतलब ये है कि ये हर किसी क्लाइंट या व्यक्ति को अपनी चिकनी चुपड़ी बातें, प्रशासन, औद्योगिक घराने, इंकम टैक्स समेत अन्य सरकारी विभागों में ऊंची पहुंच का दावा कर आम लोगों को अपने चक्कर में फांसते हैं।
चर्चा है कि मिस्टर फड़फड़ की पत्नी प्रतिष्ठित सोसाइटी की मैनेजमेंट में ऊंचे पद पर है और ‘मिस्टर फड़फड़’ इस लोगो को फांसने में पत्नी भी इनवॉल्व बताई जा रही है।
चर्चा है कि बिल्डर से हुई ठगी में दोनो ही शामिल रहे। जिस तरह से रोज ठगी के किस्से सामने आ रहे हैं, उससे ठगी की फेहरिस्त में एक और ‘बण्टी बबली’ का नाम जुड़ गया है।
जिला जालंधर के एक चिकित्सक को बनाया निशाना
बिल्डर से ‘विश्वासघात’ का पिछला किस्सा अभी ठंडा भी नही हुआ कि एक और किस्सा सामने आया है।
पता चला है कि जिला जालंधर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक का कुछ काम इंकम टैक्स विभाग में फंसा हुआ था।
बस फिर क्या था चिकित्सक की मिस्टर फड़फड़ से बात हुई तो संभावना के मुताबिक मामला और ही रूप ले गया।
चर्चा है कि मिस्टर फड़फड़ ने चिकित्सक से कहा कि विभाग में उसकी ऊंची पहचान है। बात हो गई है, काम हो जाएगा। बस इसी चर्चा के बीच 30-32 लाख रूपए का का इंजेक्शन चिकित्सक को लग गया।
प्रतिष्ठित चिकित्सक का काम फिलहाल लंबित है, लेकिन चिकित्सक की तरफ से पैसे जा चुके हैं। चर्चा तो यहां तक है कि चिकित्सक को फंसाने का खेल भी खुद मिस्टर फड़फड़ ने ही रचा है।
अब जब श्रीमान हिसाब किताब उर्फ मिस्टर फड़फड़ का एक बिल्डर से प्रशासनिक अधिकारी और बेहद ही ‘शांत’ स्वभाव के उद्योगपति के नाम पर 15 लाख रूपए का मामला सामने आया तो चिकित्सक ने भी अपने पैसे वापस मांग लिए।
चर्चा है कि चिकित्सक के साथ मिस्टर फड़फड़ की पिछले 3-4 दिनों में मीटिंगे हो रही है। एक मीटिंग तो जालंधर के 66 फीट रोड़ पर स्थित रेस्तरां में हुई है।
चर्चा है कि मिस्टर फड़फड़ रूपए वापस करने के लिए कुछ समय मांग रहे हैं और आश्वासन दे रहे हैं कि पेमेंट जरूर करेंगे। अब इस मामले को लेकर भी मिस्टर फड़फड़ की पोल खुल गई है।
एक के बाद एक पोल खुलने पर अब मिस्टर फड़फड़ कुछ दिनों के लिए शहर ये देश से बाहर जाने की फिराक में हैं, ताकि मामला ठंडा हो जाए।
अगर वे बाहर जाते हैं और जल्द वापस आ जाते हैं, फिलहाल यह कहना मुश्किल है। लेकिन एक बात की चर्चा जरूर है कि अभी तक तो सिर्फ दो लोग सामने आए हैं, ऐसे और भी कई लोग आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











