Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (CM assured full support to Vardhaman Steel Group for setting up the plant) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य में 1750 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस रूट के जरिए विशेष अलॉय स्टील के निर्माण के लिए ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित करने के लिए वर्धमान स्पेशल स्टील्स लिमिटेड (वीएसएसएल) को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय में वीएसएसएल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सचित जैन के साथ बैठक के दौरान कहा कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि वीएसएसएल 1750 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस रूट के जरिए विशेष अलॉय स्टील के निर्माण के लिए ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित कर रहा है।

भगवंत मान ने बताया कि प्रति वर्ष 5 लाख टन क्षमता वाला यह प्रोजेक्ट जापानी कंपनी ‘एची स्टील कॉरपोरेशन’ के सहयोग से 1750 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से राज्य के 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है, और कंपनी इस प्लांट में “ग्रीन स्टील” का उत्पादन करेगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य और देश के लिए बड़ा राजस्व उत्पन्न करेगा क्योंकि उत्पाद का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जापानी और यूरोपीय कंपनियों को निर्यात किया जाएगा।

भगवंत मान ने कहा कि वीएसएसएल एक प्रतिष्ठित कंपनी है और इस प्रतिष्ठित की ओर से राज्य में किया गया बड़ा निवेश अन्य कंपनियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब तक राज्य में टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल और अन्य अग्रणी कंपनियों द्वारा लगभग 86,000 करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सामुदायिक एकता, शांति और सद्भावना का माहौल है, जो राज्य के सर्वांगीण विकास और समृद्धि का आधार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियां अपने कारोबार को फैलाने के लिए राज्य में उपलब्ध बेहतरीन बुनियादी ढांचे, सस्ती बिजली, कुशल मानव संसाधन और उत्कृष्ट औद्योगिक संस्कृति का अधिकतम लाभ उठा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब, देश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनकर उभर रहा है, जहां निवेशकों को अपने व्यापार के विस्तार का भरपूर लाभ हो रहा है।

भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नए विचारों व प्रयासों के लिए हमेशा तैयार है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद भी उपस्थित थे।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1