Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (jullundur gymkhana club executive meeting) प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब का सदस्य बनना आसान नहीं होगा। क्लब का सदस्य बनने के लिए औपचारिकताएँ पूरी करने के पश्चात 15 लाख रूपए खर्च करना होगा।
ये बड़ा फैसला जिमखाना क्लब जालंधर की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। फीस बढ़ाए जाने का फैसला 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। साथ ही क्लब ने फाइनांशियल यीअर 2024-25 में सवा करोड़ से ज्यादा प्रॉफेट में रहा।
इसके अतिरिक्त बैठक में क्लब के विकास और सदस्यों को सुविधाएं देने के लिए अहम फैसले लिए गए हैं।
जिमखाना क्लब की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में डिवीजऩल कमिश्नर अरूण सेखड़ी और क्लब के प्रधान ऑनरेरी सैक्रेटरी संदीप बहल कुक्की, ट्रईयर सौरभ खुल्लर, सीनीयर वाइस प्रधान अमित कुकरेजा, जॉइंट सैक्रेटरी अनु माटा तथा कार्यकारिणी के सदस्य विपन झांजी, सीए राजीव बंसल, शालीन जोशी, मोहिन्द्र सिंह, नितिन बहल व अन्य मौजूद रहे।
15 लाख में मिलेगी सदस्यता
बैठक में फैसला लिया गया कि सदस्यता फीस बढाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। किसी भी व्यक्ति को सदस्य बनने के लिए 15 लाख रूपए खर्च करने होंंगे। ये फैसले 1 जनवरी 2026 से लागू होगा।
एक साल में क्लब को मिला सवा करोड़ से ज्यादा प्रॉफेट
इसके अतिरिक्त बैठक में फाईनांशियल यीअर 2024-25 की बैलेंस शीट पास की गई। एक साल में जिमखाना क्लब को बैलेंस शीट 2024-25 एक करोड़ 37 लाख 36 हज़ार 856 रूपए का प्रॉफेट हुआ है।
तोड़ा जाएगा स्मोकिंग ज़ोन, बड़ा होगा किड्ज़ जोन
बैठक में बताया गया कि बीते महीने भारी बारिश के कारण किडज़ जोन खराब हो गया था। मशीनरी भी खऱाब हो गई। सदस्यों द्वारा पहले भी किडज़ जोन छोटा होने संबंधी कहा जा रहा था।
सदस्यों की मांग के मद्देनज़र अब किडज जोन को बड़ा किया जाएगा। किडज़ जोन के साथ बना स्मोकिंग ज़ोन को तोड़ कर वे सारी जगह किडज़ जोन में जोड़ दी जाएगी। जिससे किडज़ जोन में बच्चो को खेलने की लिए ज्यादा जगह मिलेगी।
गैस्ट रूम तक जाने के लिए लिफ्ट को मंजूरी
बैठक में फैसला लिया गया कि क्लब में एक और लिफ्ट लगाई जाएगी। ये लिफ्ट गैस्ट रूम तक जाने के लिए होगी। जिससे सदस्यो और गैस्ट को तुरंत सुविधाएं यकीनी मिलेंगी।
ये भी हुए अहम फैसले
बैठक में तंबोला खेलने वाली जगह के साथ साथ हुई लकड़ी की फैंसिंग खराब होने के कारण बदल कर लोहे की फैसिंग करवाई जाएगी।
कार्ड रूम में आने वाले बुर्जुग सदस्यों द्वारा कहा जा रहा था कि कुर्सियां और पुरानी और अनकंफर्टेबल हैं। बैठक में कार्ड रूम की कुर्सियां बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
13 कर्मचारी हुए पक्के
इसके साथ ही क्लब के कर्मचारियों को राहत देते हुए 13 और कर्मचारियों को पक्का करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
साथ ही कुक्की बहल द्वारा बैठक में कहा गया कि आने वाले समय में कर्मचारियों को भर्ती से 3 साल तक एडहॉक पर रखा जाएगा।
3 साल की सर्विस पूरी होने के पश्चात कर्मचारी को पक्का करने का प्रोसेस शुरू होगा।
——————————————————-










ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————-
————————————–












