Prabhat Times0

Jalandhar जालंधर। (Jalandhar to have a modern food street) आम आदमी पार्टी के जालंधर सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने श्री राम चौक स्थित पार्किंग के पास बनने वाली आधुनिक फ़ूड स्ट्रीट का शिलान्यास किया।

यह परियोजना लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। शिलान्यास समारोह में शहर की कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं।

जालंधर के मेयर वनीत धीर, निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि जालंधर को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे ले जाने के लिए इस तरह की परियोजनाएँ अहम भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने बताया कि यह फ़ूड स्ट्रीट न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।

यहाँ लोगों को साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण में विविधतापूर्ण खानपान उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

मेयर वनीत धीर ने कहा कि निगम की प्राथमिकता है कि शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं। फ़ूड स्ट्रीट के निर्माण से शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होने कहा कि यह फ़ूड स्ट्रीट जालंधर के लिए नई पहचान बनेगी और आने वाले समय में नागरिकों को इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शहर को लंबे समय से ऐसी फ़ूड स्ट्रीट की ज़रूरत थी, जहाँ परिवार और युवा सुरक्षित माहौल में समय बिता सकें।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel