Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (jio offer introduced a celebration plan) जियो को भारतीय बाजार में 9 साल पूरे हो गए हैं. 5 सितंबर 2016 को कंपनी ने अपनी सर्विस शुरू की थी.
अपनी 9वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने खास ऑफर का ऐलान किया गया है.
सेलिब्रेशन ऑफर के तहत कंपनी अपने चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ स्पेशल बेनिफिट्स दे रही है.
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर सेलिब्रेशन ऑफर के तहत गोल्ड, गिफ्ट और फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है.
कंपनी 349 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये के प्लान के साथ ये बेनिफिट्स दे रही है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के साथ आपको क्या-क्या मिलेगा?
सेलिब्रेशन ऑफर में क्या मिलेगा?
9वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी खास ऑफर्स वाला एनिवर्सरी बेनिफिट दे रही है.
जियो फाइनेंस से कंपनी जियो गोल्ड खरीदने पर 2% एक्स्ट्रा दे रही है.
इसके अलावा ब्रांड 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिसकी कीमत 299 रुपये है.
रिलायंस डिजिटल से चुनिंदा प्रोडक्ट्स खरीदने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी.
वहीं Ajio से 1000 रुपये की खरीद पर कंपनी 200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
इसके साथ तीन महीने का Zomato Gold का और 1 महीने का JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इन रिचार्ज प्लान्स के साथ कंपनी Netmeds की 6 महीने की मेंबरशिप दे रही है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन दवाएं खरीद सकते हैं.
EaseMyTrip के जरिए घरेलू फ्लाइट्स बुकिंग पर 2220 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
साथ ही कंज्यूमर्स 50GB स्टोरेज JioAICloud पर इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सब के अलावा कंपनी Unlimited 5G डेटा भी ऑफर कर रही है.
किन प्लान्स के साथ मिलेगा ये ऑफर?
349 रुपये के प्लान के साथ कंपनी ये ऑफर दे रही है.
इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा.
वहीं 899 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 2GB डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा.
ये प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है. तीसरा प्लान 999 रुपये का है, जिसमें 98 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
ये प्लान भी डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है.
इन सभी प्लान्स के साथ आपको जियो का एनिवर्सरी ऑफर मिलेगा.
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
- जालंधर – DC हिमांशु अग्रवाल ने दुकानदारों को दी ये चेतावनी
- कपूरथला DC किया अलर्ट, जारी की एडवाइजरी
- फायरिंग करते हुए MLA हरदीप पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, पीछा कर रही है पुलिस
- पंजाब के हल्का सनौर से MLA हरमीत सिंह पठानमाजरा अरेस्ट, रेप के आरोप में हुई FIR, जानें पूरा मामला
- पंजाब में इस तारीख तक स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया ऐलान
- बाढ़ की चपेट में पंजाब के ये जिले, गुरदासपुर में बांध टूटा, ब्यास का जलस्तर बढ़ा, कपूरथला में अलर्ट
- ‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन
- Jio का बड़ा धमाका! आ गया स्मार्ट चश्मा, फोटो-वीडियो…चश्में में ही होंगे मोबाइल जैसे फीचर
- BJP-कांग्रेस वर्कर्स में ‘झंडों-डंडों’ से युद्ध, जमकर मारपीट, तोड़फोड़, वीडियो
- वैष्णो देवी मार्ग पर अर्द्धकुवारी में लैंडस्लाइड, 33 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
- मान सरकार का बड़ा फैसला! पंजाब में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
——————————————————-
————————————–