Prabhat Times
जालंधर। (Jaswinder Kaur bagged first position in nail art) डिप्स कॉलेज (को- एजुकेशनल) ढिलवां में विद्यार्थियों को नए ट्रेंड और फैशन से अवगत करवाने के लिए नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपनी सहेलियों और अपने नेल्स पर नेल पेंट, जैल, कलर्स का इस्तेमाल करते हुए नेल आर्ट किया। टीचर्स ने विद्यार्थियों को नेशनल और इंटरनेशनल फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिता में बीए की जसविंदर कौर ने पहला, यूजी कॉस्मेटोलॉजी की अमनदीप कौर ने दूसरा, पीजी कॉस्मेटोलॉजी की सिमरनजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बताया कि शुरू से ही लंबे और ट्रेंडी नाखूनों का बहुत चलन रहा है पर आजकल यह स्टेटस सिंबल बन चुके है। इसमें छोटी सी इंवेस्टमेंट करके विद्यार्थी काफी कमाई कर सकते है। इस काम के लिए अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती है आप एक कमरे से ही इसकी शुरूआत कर सकते है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- Omicron का प्रकोप! इस देश में Lockdown का ऐलान, भारत में भी बढ़ी सख्ती
- Congress के हुए पंजाब के ये मशहूर पंजाबी सिंगर
- वेब सीरीज़ Mirzapur फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- जालंधर की इस पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने किया ये गल्त काम
- NRI’s Alert! भारत में Entry के लिए ये होंगी शर्तें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर