Prabhat Times
जालंधर। (Innocent Hearts group organized Book Donation Camp) इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा परिसर के आस-पास के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ‘पुस्तक-दान’ शिविर का आयोजन किया गया। पूरे परिसर में छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने इस नेक कार्य में भाग लेते हुए बैंकिंग, व्यवसाय, अध्ययन, आईटी उपकरण, गणित, प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम और कम्यूनिकेशन स्किल्स जैसी विभिन्न विषयों की पुस्तकों को दान में दिया। इस गतिविधि से ऐसे अनेक जरूरतमंद छात्र, जो पढऩा चाहते हैं और शिक्षा से वंचित थे, उनको अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
डा. शैलेश त्रिपाठी (गु्रुप डायरैक्टर) ने छात्रों और स्टाफ सदस्यों के इस सराहनीय कदम के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस दिशा- एक पहल के तहत विकसित समाज का निर्माण करने के लिए गो ग्रीन’, ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘से नो टू ड्रग्स’, ‘से नो टू प्लास्टिक’, ‘गो पेपरलेसऔर डिजिटल जागरुकताजैसे सामाजिक कार्यक्रमों का समर्थन करता है। समय-समय पर चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन करता रहता है और लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें