Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हल्का प्रभारी नितिन कोहली बुधवार को जालंधर वेस्ट में 13 वर्षीय पीड़ित बच्ची के परिवार के घर पहुंचे।

उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा कि परिवार जिस असहनीय दर्द से गुजर रहा है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुना जाए, ताकि न्याय में देरी न हो।

कोहली ने कहा, “हम परिवार के साथ अंत तक खड़े रहेंगे। आरोपी किसी भी स्थिति में नहीं बचेगा। हमारी पूरी कोशिश होगी कि यह मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चले, ताकि दोषी को बिना देरी सबसे कठोर दंड मिल सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आएगी, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

“ माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी पुलिस कर्मी की लापरवाही इस घटना में उजागर होगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी,” कोहली ने कहा।

जालंधर मेयर वनीत धीर भी इस दौरे में शामिल रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि नगर निगम प्रशासनिक स्तर पर हर सुविधा और सहायता तत्काल उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

पंजाब सरकार के कला और पर्यटन सलाहकार दीपक बाली ने भी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी। हम जनता के साथ खड़े हैं। यह किसी दल या सरकार का मुद्दा नहीं, बल्कि जनता का मुद्दा है।”

पंजाब के मंत्री और जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत ने घटना की तीखी निंदा की। भगत ने कहा, “बच्ची केवल 13 वर्ष की थी।

वह अपनी सहेली से मिलने गई थी और उसकी इतनी अमानवीय हत्या कर दी गई। इससे बड़ी त्रासदी क्या हो सकती है? हम परिवार को भरोसा दिलाते हैं कि दोषियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा।”

भगत ने कहा कि परिवार ने पुलिस टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं – “परिवार का कहना है कि पुलिस कर्मी लगभग आधे घंटे तक आरोपी के घर के भीतर रहे, लेकिन बच्ची को ढूंढ नहीं पाए और परिवार को अंदर जाने से रोका।

यह स्पष्ट लापरवाही है। ऐसी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई होना तय है। हम इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।”

उन्होंने परिवार को पूर्ण कानूनी और आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया। “हम परिवार के लिए श्रेष्ठ वकील की व्यवस्था करेंगे।

यदि आर्थिक सहायता की जरूरत होगी, तो वह भी उपलब्ध कराई जाएगी। जब तक संपूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, हम परिवार के साथ रहेंगे।”

कोहली, बाली, भगत और महापौर धीर ने संयुक्त रूप से कहा कि पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है और आरोपी को सबसे कठोर दंड – यहां तक कि मृत्युदंड – दिलाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने दोहराया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चले, ताकि न्याय शीघ्र, सख्त और पारदर्शी तरीके से पूरा हो।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel