Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Jalandhar Rural Police make swift arrest in drug death case) निकटवर्ती गांव बंगीवाल में ड्रग की ओवरडोज़ से हुई अमृतपाल की कथित मौत के मामले में जालंधर देहात पुलिस ने त्वरित सख्त एक्शन लिया है।

पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है तथा तस्करी में संलिप्त एक महिला को नामजद कर लिया है।

जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि बंगीवाल निवासी जसविन्द्र सिंह ने शिकायत में कहा था कि अमृतपाल सिंह पुत्र दलबीर सिंह की ड्रग ओवरडो़ से मौत हो गई है। अमृतपाल द्वारा ड्रग गांव बीटला निवासी जसविन्द्र सिंह से खरीद कर लाया था।

एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी विजय कंवर, थाना महितपुर की पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने ड्रग बेचने के आरोपी जसविन्द्र सिंह को अरेस्ट कर लिया। जबकि महिला सुखविन्द्र कौर उर्फ गोगा वासी गोनसवाल, महितपुर को केस में नामजद किया गया है।

एक सवाल के जवाब में एसएसपी खख ने बताया कि आरोपी द्वारा ड्रग सप्लाई करने की बात स्वीकार की है।

आरोपी व उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड लिया जा रहा है। ड्रग से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि सुखविन्द्र कौर उर्फ गोगा को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

एसएसपी खख ने चेतावनी दी है कि समाज को दीमक की तरह खा रहे ड्रग कारोबार में कोई भी व्यकित चाहे वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

” एसएसपी खख ने लोगों, खासकर नशे की लत के शिकार लोगों के परिवारों से आग्रह किया कि वे उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाएं और संदिग्ध आपूर्तिकर्ताओं के बारे में भी पुलिस को सूचित करें।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1