Prabhat Times

जालंधर। (jalandhar rural police arrest 4 gangster) जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर व उनकी टीम की चौकसी के कारण आदमपुर में ही फायरिंग की वारदातें तो ट्रेस हुई ही, लेकिन साथ ही आने वाले दिनों में होशियारपुर, फगवाड़ा और जालंधर होने वाली तीन बड़ी वारदातें होने से टल गई।

जालंधर देहात की पुलिस द्वारा 4 भगौड़े गैंगस्टरों को अरेस्ट करके असला बरामद किया गया है।

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल .32 बोर, 13 कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह निवासी पाषटा, अमनप्रीत सिंह निवासी रेहाना जट्टां, सौरव उर्फ गौरी निवासी रेहाना जट्टां सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि 30 जुलाई को महावीर सिंह उर्फ कोका निवासी डमूंडा ने पुलिस को दिए बयानों में कहा था कि उस पर भगौड़े अपराधी कुलवंत सिंह निवासी गांव पाषटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थी।

इस दौरान आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला भी किया था। जिस पर पुलिस ने महावीर के बयानों के पर धारा 307, 323, 324, 34 और असला एक्ट थाना आदमपुर में दर्ज किया गया।

एस.एस.पी. भुल्लर ने बताया कि एसआई मनजीत सिंह और देहात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पुष्प बाली द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बाइक पर आ रहे 3 नौजवानों को काबू किया।

एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहे गेंगस्टर बाइक से गिर कर घायल भी हो गए।

उक्त व्यक्तियों की जब तलाशी ली गई तो तीनों के कब्जे से 3 पिस्टल .32 बोर बरामद हुई।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूला कि उन्होंने ही 30 जुलाई को गांव पदाना में गोलियां चलाई थी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पर दातर से हमला भी किया था।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जसप्रीत सिंह जस्सा निवासी रेहाना जट्टां और चरणजोत सिंह जोत निवासी मलकपुर थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला के साथ मिलकर महावीर की रेकी की थी। पुलिस ने जसप्रीत सिंह जस्से को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हथियार उन्होंने मनप्रीत सिंह उर्फ मप्पी निवासी गांव शेखपुर थाना चब्बेवाल जिला होशियापुर से डेढ़ लाख रुपये में खरीदा था।

इस असले से आरोपियों ने अन्य वारदातों को अंजाम देना था। जांच दौरान पता चला है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में 13 मामले दर्ज है।

वहीं कुलवंत सिंह वारदात से पहले और वारदात के बाद अपनी फेसबुक आईडी पर घटना संबंधी पोस्ट करता था।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा ये हुआ है कि तेजी से उभर रहे गैंगस्टरों के इस गिरोह के काबू आने से कई वारदातें टली हैं।

इस गैंग द्वारा होशियारपुर, फगवाड़ा और जालंधर में मर्डर की तीन वारदातों को अंजाम देना था। इसके लिए गैंगस्टरों द्वारा असलाह भी मंगवाया गया था।

एक सवाल के जवाब में एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि एक दो मर्डर सुपारी किलिंग से जुड़े हैं और बाकी दो संभवत पुरानी रंजिश से। पुलिस द्वारा इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया है ताकि  पूछताछ दौरान अन्य वारदातों के बारे में खुलासे हो सके।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1