Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar rural police arrested 3 youths involved in terror activities) जालंधर देहात पुलिस ने 19 -19 साल के तीन युवकों को अरेस्ट किया है। तीनों युवकों ने पैसे की लालच में पंजाब का माहौल खराब करने के लिए इंटरनेशनल कांड कर दिया।

तीनों युवकों ने आतंकवादी लहर को हवा देने की कोशिश में लगे गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने परजालंधर के स्टेट पबल्कि स्कूल, नैशनल कॉलेज नकोदर, जालंधर बाईपास के निकट ट्रक यूनिअन के पास खालिस्तान समर्थित नारे लिखे और खालिस्तान रैफरेंडम संबंधी पोस्टर लगाए थे।

कुछ दिन पहले ही जालंधर देहात में बतौर एसपी इनवेस्टीगेशन जॉइन करने वाले एसपी सर्वजीत राए ने इन सनसनीखेज मामलों में संलिप्त तीनों युवकों को अरेस्ट किया है।

जालंधर देहात के एसएसपी हरविन्द्र सिंह विर्क ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नकोदर के मोहल्ला रणजीत नगर के रहने वाले तेजपाल सिंह उर्फ पाली, नकोदर के मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले कार्तिक और थाना सदर नकोदर के एरिया में आते खानपुर ढडां के रहने वाले वीर सुखपाल सिंह के रूप में हुई है।

वहीं, केस में पुलिस ने अमेरिका में बैठे आतंकी गुरपतवंत पन्नू, कनाडा में बैठे आतंकी बलकरण सिंह और यूके में रह रहे जसकरण प्रीत सिंह उर्फ बावा को नामजद किया है।

एसएसपी हरविंदर विर्क ने बताया कि थाना सदर नकोदर की पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज (14 अप्रैल) सुबह गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि विदेश से वीर सुखपाल को नारे लिखने के लिए प्रेरित किया गया था।

कनाडा से बलकरण सिंह ने वीर सुखपाल सिंह खाते में पैसे डाले और वारदात की प्लानिंग की।

इसके बाद उसने दो अन्य साथियों के साथ नकोदर बाइपास के पास खालिस्तानी नारे लिखे।

इसकी वीडियो बनाकर विदेश में बैठे आतंकियों को भेजी। इसके बाद इन्हें पोस्ट कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की।

 

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1