Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (jalandhar police ex mla rajinder beri and congress leaders) कांग्रेस को छोड़ने वाले दो पार्षदों के घरों के बाहर धरना देने पहुंचे पूर्व विधायक राजेन्द्र बेरी व कई काग्रेसी नेताओँ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना भार्गव कैंप में कांग्रेसी नेताओं द्वारा धरना दिया जा रहा है।
बता दें कि जालंधर में नगर निगम चुनाव जीतने के पश्चात 2 पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया। इस बात से गुस्साए कांग्रेसियों ने वार्ड-47 से पार्षद चुनी गईं मनमीत कौर के घर के बाहर धरना दिया।
धरने के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इससे पहले कल यानी मंगलवार को पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को कांग्रेस की टिकट पर हराने वाले प्रवीण वासन के विजय नगर स्थित आवास के बाहर धरना दिया गया।
इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच काफी हंगामा हुआ।
पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्षद मनमीत कौर के घर के बाहर से मार्च निकाला
भार्गव कैंप थाने के बाहर पहुंच गए। कांग्रेस के झंडे लेकर खड़े कांग्रेस नेता जब थाने के बाहर पहुंचे तो थाने के दरवाजे बंद थे।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हमें भी गिरफ्तार करो, क्योंकि आप सिर्फ जिला प्रधान को ही गिरफ्तार नहीं कर सकते थे।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हम सब सरेंडर करने आए हैं। पुलिस स्टेशन सार्वजनिक स्थान है, इसके गेट बंद नहीं किए जा सकते।
इससे पहले जालंधर वेस्ट के एसीपी हर्षप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी से पूछा कि आपके पास क्या धरना लगाने की कोई अनुमति है या नहीं।
बेरी ने जवाब दिया आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या। इतने में पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को धरने से उठाना शुरू कर दिया और बेरी का हाथ पकड़ कर साथ ले जाने लगे।
हालांकि जब बेरी को हाथ लगाया गया तो कांग्रेसी ने जमकर पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
मगर पुलिस द्वारा अपनी गाड़ी में राजिंदर बेरी और कुछ कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया गया और तुरंत थाने के लिए रवाना हो गए।
जिसके बाद पैदल ही कांग्रेसी नेता थाना भार्गव कैंप में पहुंच गए। नेताओं का कहना है कि जितनी देर राजिंदर बेरी को रिहा नहीं किया जाता, उतनी देर वह धरना खत्म नहीं करेंगे।
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट