Prabhat Times

जालंधर। (jalandhar police arrested two bookies, links are linked to Dubai) कमिश्नरेट जालंधर पुलिस ने क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले दो सगे भाईयों को काबू किया है।

सगे भाईयों को हिरासत में लेने के पश्चात 50 लाख से अधिक की कैश रिकवरी बताई जा रही है।

फिलहाल मामले की जांच जारी होने के कारण पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे। कहा जा रहा है कि दोपहर बाद इस संबंधी खुलासा किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल की टीम को सूचना थी कि किशनपुरा ईलाके में रहते सगे भाई क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का धंधा किया जाता है।

दोनो भाईयों के लिंक अमृतसर के बड़े बुकी से हैं और इनके तार दुबई तक जुड़े हुए हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल द्वारा खुद मोनिटरिंग की गई।

बीती रात सीआईए के एस.आई. हरविन्द्र सिंह व उनकी टीम ने दोनों भाई अतुल अरोड़ा और अजय अरोड़ा दोनो पुत्र निर्मल सिंह वासी उपकार नगर, किशन पुरा को हिरासत में लिया।

सूत्रों ने बताया कि दोनो भाईयों के पास से अब तक 50 लाख रूपए कैश की रिकवरी हो चुकी है।

क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग करने वाले दोनो भाईयों के लिंक दुबई से जुड़े हुए हैं।

यह भी बताया जा रहा है कि ये लोग अमृतसर के बड़े बुकी के संपर्क में हैं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों भाईयों द्वारा अपना अलग सॉफ्टवेयर भी बना कर मैचों पर सट्टेबाजी करवाई जाती थी।

फिलहाल पुलिस टीम लगातार मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनो भाईयों से पूछताछ के साथ साथ उनक कॉल डिटेल और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को इस धंधे से जुड़े जालंधर के कई सट्टेबाज भी पुलिस के टारगेट पर आ गए हैं.

इस मामले को लेकर पुलिस दोपहर बाद खुलासा कर सकती है। लेकिन फिलहाल इस मामले में अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1