Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Jalandhar MP Charanjit Singh Channi apologized) जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था।
जिसमें महिला आयोग ने सांसद चरणजीत चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। महिला आयोग के नोटिस के पश्चात चन्नी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी। चन्नी ने मीडिया से बातचीत में इसे लेकर माफी मांग ली है।
सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने इस बयान पर कहा- मेरे संस्कार ऐसे नहीं है, फिर भी अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
मुझे महिलाओं द्वारा ही जिताया गया है। मेरे परिवार ने मुझे निवा होकर माफी मांगने की शिक्षा दी है। हालांकि चन्नी ने कहा है कि मुझे पहले भी चुनाव में नोटिस जारी हुआ था।
इस बार फिर मुझे नोटिस जारी हुआ है। मैं इन चीजों पर नहीं जाना चाहता। मगर मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
महिला आयोग ने ये भी कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे।
साथ ही इसे लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने कहा है कि हमारे पास चन्नी के सारे घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि चन्नी ने कहा था कि एक जट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है।
इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। एफआईआर दर्ज करने से पहले आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें