Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (jalandhar heights property dealer death) पंजाब में जालंधर सिटी के सबसे पॉश इलाके AGI फ्लेट्स (जालंधर हाइट्स) के एम ब्लॉक में एक कारोबारी पांचवी मंजिल से नीचे गिर गया।
मृतक की पहचान रितेश कोहली निवासी जालंधर हाइट्स ब्लॉक-M के रूप में हुई है। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्लियर होगा कि घटना के वक्त मृतक नशे में था या नहीं। पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार परिवार पहले शिवा जी पार्क के पास स्थित घर में रहता था। करीब 15 से 20 दिन पहले ही वहां से जालंधर हाइट्स में शिफ्ट हुआ था।
थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुरुचि के बयान दर्ज किए गए हैं। रितेश के दो बच्चे भी थे।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे रितेश जालंधर हाइट्स के एम ब्लॉक की पांचवी मंजिल से नीचे गिरा था।
एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि मृतक रितेश प्रॉपटी डीलर और टेंट हाउस का काम करता था। घटना के वक्त रितेश की पत्नी सुरुचि घर पर ही थी।
अभी तक कि पुलिस जांच में पता चला है कि रितेश पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई स्पष्टता नहीं हुई है।
एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि पत्नी के बयान दर्ज होने के बाद अभी मृतक के अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज होने बाकी हैं।
रिश्तेदारों को सोमवार को दोपहर थाने बुलाया गया है। उनके बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
वहीं, पुलिस को क्राइम सीन से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अगर, किसी भी पक्ष द्वारा केस में आपत्ति जताई जाती है तो पुलिस मामले में केस दर्ज करेगी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं