Prabhat Times
Fazilka फाजिल्का। (jalalabad bdpo office firing aap leader injured) पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच फाजिल्का के जलालाबाद में फायरिंग की वारदात सामने आई है।
यहां के ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) के दफ्तर में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वर्करों के बीच कहासुनी हुई।
इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर गोलियां चल गईं। इस दौरान आप के सरपंच उम्मीदवार के सीने पर गोली लगी।
उसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर डीएमसी रेफर किया गया है।
कैंडिडेट की हालत नाजुक बताई जा रही है। आप नेताओं का आरोप है कि शिअद नेताओं ने उम्मीदवार को गोली मारी है।
ऐसे हुई सारी घटना जलालाबाद के आप विधायक गोल्डी कंबोज के अनुसार, पंचायती चुनाव के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की जा रही थी।
इसके चलते शिअद नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे। वहां पहले से ही आप वर्कर भी मौजूद थे।
इस दौरान गांव मोहम्मदेवाला से सरपंच के आप उम्मीदवार मनदीप बराड़ और नोनी मान के समर्थकों में कहासुनी हुई।
पहले बात केवल मौखिक हुई, लेकिन बाद में हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद भी मामला नहीं थमा, और फायरिंग की गई l
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही आप विधायक का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी।
इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि अकाली नेता नोनी मान ने गोली मारी है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है।
फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में मामले की जानकारी लेने पहुंचे थे।
गोल्डी कंबोज ने कहा कि मनदीप बराड़ सीने में गोली लगने से जख्मी हुआ है l
जबकि, दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है l
वहीं, एसएसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी l
उनका कहना है कि नोनी मान अपने स्कूल के विवाद के कारण बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे थे।
वहां दफ्तर के बाहर इनकी बहस हुई। इसके बाद यह वारदात सामने आई।
माहौल बिगाड़ने का प्रयास हो रहा पंजाब आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा है कि यह घटना निंदनीय है।
इस घटना से सारी सच्चाई सामने आ गई है कि माहौल कौन खराब कर रहा है?
सरपंच पद के उम्मीदवार को गोली लगी है।
उन्होंने कहा कि 3-4 दिनों से विरोधी पार्टियां आप को बदनाम करने में लगी थी।
साथ ही कह रही थीं कि आप नेता लोगों को फॉर्म नहीं भरने दे रहे हैं।
हमने उस समय इन चीजों का खंडन किया था। हम लोकतांत्रिक भावना में विश्वास रखते हैं, लेकिन अब सारी स्थिति साफ है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- Punjab : किसानों का बड़ा ऐलान! 3 October को रोकी जाएंगी ट्रेनें
- बड़ी खबर! इतने दिन जालंधर नहीं आएगी शताब्दी एक्सप्रेस, जानें वजह
- त्योहारों से पहले झटका! इतने रूपए मंहगा हो गया LPG Cylinder, 1 अक्तूबर से हुए ये बड़े बदलाव
- कनाडा और सख्त! स्टूडेंट के बाद अब ‘वर्क’ नियम में बड़ा बदलाव
- अदालत का सख्त फैसला! मासूम बच्ची के अपहरण, रेप, हत्या के दोषी को दी सजा-ए-मौत
- फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक : हरजोत बैंस
- लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर सरकार ने ये एक्शन
- अगर सब ठीक रहा तो… पैट्रोल-डीज़ल नहीं बल्कि ‘आलु’ से चलेंगी गाडि़यां
- आसमान में इस दिन से दिखेंगे दो चांद! स्पेस में होनी वाली है ये अद्भुत घटना
- सरकार का बड़ा ऐलान! इस आयु के लोगों को 5 लाख तक का ईलाज फ्री
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें