Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी की जनहित, पारदर्शिता और सीधा जनसंवाद स्थापित करने की नीति के अनुरूप जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने वार्ड नंबर 12, बड़िंग में एक व्यापक और प्रभावशाली जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस जनसंवाद में स्थानीय निवासियों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जनता अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है। उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न बुनियादी समस्याओं को खुलकर नितिन कोहली के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को विस्तार से सामने रखा।
प्रमुख रूप से साफ़-सफाई व्यवस्था की लापरवाही, सीवरेज जाम की समस्या, पीने के पानी की अनियमित आपूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति, स्ट्रीट लाइट की कमी, बरसात के मौसम में होने वाला जलभराव तथा नगर निगम और अन्य प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी दिक्कतों को उठाया गया।
लोगों ने बताया कि इन बुनियादी समस्याओं के कारण बच्चों, बुज़ुर्गों और कामकाजी लोगों को रोज़मर्रा के जीवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नितिन कोहली ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को रिकॉर्ड में लेकर उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि समाधान केवल कागज़ों तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर दिखाई दे।
इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि जनसेवा के उद्देश्य से प्रेरित है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का स्पष्ट संकल्प है कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहकर उनकी वास्तविक समस्याओं को समझें और उनका समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जालंधर सेंट्रल के प्रत्येक वार्ड में समान विकास कार्य किए जा रहे हैं और किसी भी क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
कोहली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मज़बूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और इसी सोच के तहत स्थानीय स्तर पर भी जनसंवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वार्ड नंबर 12 की सभी जायज़ मांगों पर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नितिन कोहली के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही। टीम में मनीष शर्मा, संजीव त्रेहन, धीरज सेठ, परवीन पब्बी, एमबी बाली, शिवम शर्मा, राजू, कमल भुल्लर, जस्सी बड़िंग, मोहित शर्मा, अरुणजीत सिंह, भूपिंदर बड़िंग, केके पॉल, लखवीर सिंह बड़िंग, योधी बड़िंग, बलविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, दलजिंदर सिंह, बलदेव सिंह, बलबीर सिंह टुट, तरलोक सरन, समीर मरवाहा, ऋषभ सहोता शामिल थे। सभी टीम सदस्यों ने नागरिकों की शिकायतों को लिखित रूप में दर्ज किया और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में नितिन कोहली ने वार्डवासियों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें बेझिझक साझा करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR
- ऑस्ट्रेलिया में चोरी की बड़ी वारदात! जालंधर के अग्रवाल परिवार के घर से लाखों मिलियन डॉलर की 5 लग्ज़री कारें चोरी
- जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित होगा : मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला: 35 साल बाद जालंधर निगम को 1196 सफाईकर्मियों की मंजूरी
- जापान में भूकंप के भयानक झटके, सुनामी का अलर्ट
- डीजीपी गौरव यादव का सख्त एक्शन! डीएसपी बबनदीप सिंह सस्पेंड
- कांग्रेस ने ₹500 CR में CM पद बेचा तो वहीं मान सरकार पंजाब में लाए ‘₹500CR का निवेश
- लुधियाना में दर्दनाक हादसा! डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत, शवों के हुए टुकड़े-टुकड़े
- कनाडा में बर्फबारी बनी आफत! हाईवे पर धड़ाधड़ टकराईं कई कारें, देखें वीडियो
- एक वीडियो, तुरंत कार्रवाई: तुरंत शुरू हो गया रूका हुआ ये काम
- घर, गाडी खरीदना होगा आसान…रेपो रेट पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला
- पंजाब के जेलों में बनेगे ऐसे सेंटर, कैदियों को मिलेगा नया जीवन
——————————————-
————————————–











