Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (iphone from 2007 goes on sale after 17 year) iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है.

लेटेस्ट iPhone की मारा-मारी आपने खूब देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने सील पैक iPhone भी काफी धमाल मचाते हैं.

बीते साल iPhone 4GB (2007 मॉडल) की नीलामी 1,90,000 अमेरिकी डॉलर में हुई थी, जो अपने आप में iPhone की सबसे बड़ी नीलामी की कीमत थी.

अब iPhone 4GB 2007 मॉडल की फिर से नीलामी शुरू होने जा रही है. अब सवाल आता है कि क्या यह बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा.

iPhone 4GB काफी रेयर है क्योंकि कंपनी ने कुछ 4GB मॉडल बनाए थे और उसके बाद 8GB मॉडल बनाने शुरू कर दिए थे.

कई यूजर्स काफी अच्छी खासी रकम इन पुराने iPhone के लिए खर्च करने को तैयार हैं.

बीते साल 4GB iPhone को 1,90,000 अमेरिकी डॉलर में सेल किया था, जो एक रिकॉर्ड है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह 1.57 करोड़ रुपये होगी.

अब ऐसे में सवाल आता है कि इस साल नीलाम होने वाले iPhone की बोली कितने तक जाएगी? इसके बारे में तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

iPhone 4GB की शुरुआती कीमत 

iPhone 4GB  की नीलामी की शुरुआती कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर रखी है, अब यह रकम मैक्सिमम कितनी जाती है?

iPhone 4GB  सिर्फ पुराना ही नहीं है, बल्कि यह काफी रेयर भी है. Apple ने इस iPhone 4GB मॉडल के कुछ ही मॉडल तैयार किए थे, उसके बाद कंपनी ने 8GB मॉडल बनाने शुरू कर दिए थे.

2007 के बाद से कुछ सील पैक पुराने iPhone नीलामी हो चुके हैं, जहां कई लोगों को काफी फायदा भी मिला है.

अब एक अन्य नीलामी शुरू होने जा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,000 अमेरिकी डॉलर रखी है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे तो यह 8,28,840 रुपये होगी.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1