Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (iphone 16 series price in india revealed new iphone 16 pro max) ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है.
इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है.
नए आईफोन में फैंस को Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है.
साथ ही इन नए iPhones को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है.
इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है.
इसके अलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज़ होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज़ को नया OS भी मिल जाएगा.
हर बार की तरह इस बार भी सभी को इस बात ता इंतजार है कि आखिर भारत में नए आईफोन को कितने दाम पर खरीदा जा सकेगा.
तो बता दें कि आईफोन 16 सीरीज़ की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं चारों आईफोन की कीमत कितनी है.
iPhone 16 और 16 प्लस की कीमत-
-
आईफोन 16 128GB –79,900 रुपये
-
आईफोन 16 256GB –89,900 रुपये
-
आईफोन 16 512GB –1,09,900 रुपये
-
आईफोन16 Plus 128GB –89,900 रुपये
-
आईफोन 16 Plus 256GB –99,900 रुपये
-
आईफोन 16 Plus 512GB –1,19,900 रुपये.
-
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत
-
आईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये
-
आईफोन 16 Pro 256GB – 1,29,900 रुपये
-
आईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये
-
आईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये.
-
आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये
-
आईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये
-
आईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.
कलर वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा.
वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
क्या खास है इस बार?
ऐपल ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है.
फोन में यूज़र्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है.
वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro सीरीज़ को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है.
इनमें यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है.
iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. आईफोन 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी.
आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद सस्ते हुए आईफोन 15 और आईफोन 14
प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 और आईफोन 14 डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है।
दोनों के बेस मॉडल डिस्काउंट और डील्स के कारण असल कीमत से कम में मिल रहे हैं।
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 और आईफोन 14 कीमत में सीधे डिस्काउंट के अलावा अन्य ऑफर्स के साथ लिस्टेड है।
फ्लिपकार्ट पर 128 GB वेरिएंट की कीमत पर सीधा 12% डिस्काउंट मिल रहा है।
यहां इसकी कीमत 79,600 रुपये की जगह 69,999 रुपये है।
कीमत पर छूट मिलने के अलावा यूजर्स को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए भी अधिक डिस्काउंट मिल सकता है।
चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो ग्राहक पुराने मॉडल को बदलकर 46,350 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और मॉडल लेटेस्ट वेरिएंट का होना जरूरी है।
इसके अलावा टर्म्स एंड कंडीशन्स के तहत ही आपको पूरे 46,350 रुपये तक की छूट मिल सकेगी।
फ्लिपकार्ट पर 128 GB वेरिएंट की कीमत पर सीधा 16% डिस्काउंट मिल रहा है।
यहां इसकी कीमत 69,600 रुपये की जगह 57,999 रुपये है।
कीमत पर छूट मिलने के अलावा यूजर्स को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए भी अधिक डिस्काउंट मिल सकता है।
चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो ग्राहक पुराने मॉडल को बदलकर 38,350 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और मॉडल लेटेस्ट वेरिएंट का होना जरूरी है।
इसके अलावा टर्म्स एंड कंडीशन्स के तहत ही आपको पूरे 38,350 रुपये तक की छूट मिल सकेगी।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- CM द्वारा निवेश को प्रोत्साहन, Canadian Nebula group ने पंजाब में निवेश के लिए दिखाई दिलचस्पी
- CM Mann का ‘मिशन रोज़गार’, 30 महीनों में 44974 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
- Karan Aujla पर लाइव शो दर्शक ने मारा जूता, मुंह पर लगा, गुस्से में करण औजला ने कही ये बात
- Shahrukh Khan ने भरा 92 CR टैक्स, बने नंबर 1 इंडियन सेलेब
- ‘सलमान संग फील ले रहा है…’, ये कहकर मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां
- जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए मुखी, बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान
- Maruti ने दिया तोहफा, इन कारों के घटाए प्राइस
- CM Bhagwant Mann Cabinet Meeting में लिए ये अहम फैसले
- जरूरी खबर! 5 दिन तक नहीं बनेंगे Passport, जानिए वजह
- लुधियाना के सिंधी बेकरी के मालिक को गोली मारने वाले बदमाशों का एनकाउंटर
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर क्रिमिनल अरेस्ट, 6 राज्यों में फैला है नेटवर्क
- Israel पर Hezbollah का बड़ा हमला, दागे 300 से ज्यादा रॉकेट, देखें वीडियो
- Amritsar NRI Firing Case में बड़ा खुलासा, सामने आया USA से लेकर जालंधर क्नेक्शन
- कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़! सरकार ने इस पैंशन स्कीम को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें