Prabhat Times
नई दिल्ली। देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी तेजी बढ़ रहे है। हर रोज धोखाधड़ी के कई केस सामने आ रहे हैं।
ऐसे में अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ऑनलाइन ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एक खास फीचर लेकर आया है। एसबीआई ने ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए नेट बैंकिंग लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है।इस सुविधा से फ्रॉड को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
इस सुविधा से आप अपने मुताबिक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।वहीं, जरूरत नहीं पड़ने पर आप इसे लॉक कर सकते हैं।
बता दें कि लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए बैंक भी कई कदम उठा रहा है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे सकें।

क्या है अनलॉक और लॉक फीचर

बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है। ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए लॉक और अनलॉक सुविधा दी गई है।
इस सुविधा से ग्राहक नेट बैंकिंग को जरूरत के हिसाब से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
बता दें कि मोबाइल बैंकिंग के जरिए ग्राहक पैमेंट घर बैठे कर सकते हैं। इसके साथ ही रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं, अकाउंट खोल सकते हैं और लगभग बैंक के सभी कामकाज कर सकते हैं।

कैसे लॉक करें SBI इंटरनेट बैंकिंग

SBI इंटरनेट बैंकिंग को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा।
यहां ‘लॉक और अनलॉक यूजर्स’ का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा।
ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर लॉक यूजर एक्सेस को चुने। यहां आपको यूजर नेम, खाता संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। न्यू पॉप-अप विंडो खुलेगी। इसमें तीन विकल्प होंगे, आप अपनी सुविधानुसार विकल्प को चुन सकते हैं।
इन सबके बाद ‘OK’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी डालने के बाद आपका नेट बैंकिंग लॉक हो जाएगा।