Prabhat Times
नई दिल्ली। (international passenger flights to remain suspended) देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले 26 नवंबर को सरकार ने घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटा ली जाएगी और सामान्य सेवा बहाल होगी। एक सप्ताह से कम समय में ही इस फैसले पर अगले नोटिस तक रोक लगा दी गई थी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है, ”26-11-2021 को जारी सर्कुलर में आंशिक संशोधन के तहत सक्षम प्राधिकारी ने भारत से आने-जाने वाली निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 31 जनवरी, 2022 के रात 11:59 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों और विशेष रूप से मंजूर किए गए विमानों पर लागू नहीं होगा।”
सर्कुलर के मुताबिक, सक्षम प्राधिकारी के द्वारा केस टु केस बेसिस पर चुनिंदा रूटों पर अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन की मंजूरी दी जा सकती है। कोविड -19 महामारी की वजह से 23 मार्च, 2020 से देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं निलंबित हैं। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- विशेषज्ञों ने किया एलर्ट, ये है Omicron वेरिएंट के लक्षण, इन बातों का रखें ध्यान
- बड़ी खबर! पुलिस वर्दी में आए लुटेरों ने HDFC Bank से डेढ मिनट में लाखों लूटे
- Omicron का प्रकोप! इस देश में Lockdown का ऐलान, भारत में भी बढ़ी सख्ती
- Congress के हुए पंजाब के ये मशहूर पंजाबी सिंगर
- वेब सीरीज़ Mirzapur फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- जालंधर की इस पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने किया ये गल्त काम
- NRI’s Alert! भारत में Entry के लिए ये होंगी शर्तें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर