Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़डिप्स संस्थान में आयोजित इंटर हाउस माइम प्रतियोगिता बच्चों की अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मक ऊर्जा और टीमवर्क का एक बेहतरीन उदाहरण बनी।

मंच पर बिना बोले भावों को व्यक्त करने की कला ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हर टीम ने अपनी कल्पनाशक्ति, समर्पण और सामूहिक प्रयास से ऐसा प्रदर्शन किया कि सभागार तालियों से गूंज उठा।

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने सामाजिक संदेश, मानवीय मूल्यों और दैनिक जीवन की भावनाओं को अद्भुत अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत किया।

उनकी प्रस्तुति में अनुशासन, समन्वय और कला के प्रति लगन स्पष्ट दिखाई दी, जिसने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

डिप्स मैनेजमेंट से एमडी श्री तरविंदर सिंह, सीएओ श्री रमनिक सिंह, सीईओ श्री जश्न सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बच्चों के उत्साह एवं प्रतिभा की सराहना की

डिप्स प्रबंधन का कहना है कि डिप्स परिवार सदैव अपने विद्यार्थियों को ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा, जहाँ वे अपनी क्षमताओं को निखार सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

यह प्रतियोगिता न केवल कला का उत्सव थी, बल्कि टीम भावना, नेतृत्व और रचनात्मक सोच का भी सुंदर प्रतीक बनी।

डिप्स संस्थान अपने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता है। डिप्स, जहाँ प्रतिभा खिलती है, रचनात्मकता बढ़ती है और सपने साकार होते हैं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel