Prabhat Times
जालंधर। (Innocent Hearts won medals in 21st Roller Skating Championship) जालंधर जि़ला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से 21वं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्ग में जीतकर पदकों की झड़ी लगा दी एवं राज्य स्तर के लिए चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष में ग्रीन मॉडल टाऊन की एकमप्रीत ने इनलाइन रेस में 500 मीटर तथा 1000 मीटर में दो रजत पदक प्राप्त किए। आयु वर्ग 11 से 14 वर्ष (लड़कियों) में हरगुन हुंदल ने 500 मीटर तथा 100 मीटर रिंक रेस दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
आयु वर्ग 9 से 11 इन लाइन में आकृति ने वन लैप तथा 500 मीटर में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए। आयु वर्ग 9 से 11 कवैड में अवरीन ने 500 मीटर में रजत पदक तथा 1000 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आयु वर्ग 7 से 9 वर्ष में इनोसैंट हाट्र्स की कपूरथला रोड ब्रांच के निर्मय जैन ने इनलाइन रेस 500 मीटर में कांस्य पदक तथा 1000 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया।
ग्रीन मॉडल टाऊन की प्रत्यूषा गुप्ता ने कवैड 500 तथा 1000 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। आयु वर्ग 5 से 7 वर्ष में मनरीन कौर ने टू लैप में रजत पदक तथा तीन लैप में कांस्य पदक प्राप्त किया। राज्य स्तरीय टीम के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों के नाम हैं- प्रत्यूषा गुप्ता, आकृति, अवरीन, हरगुन हुंदल एवं एकमप्रीत। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा स्टेट लेवल के लिए विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें
- Lakhimpur Kheri Violence:किसानों, पत्रकार समेत अब तक 9 की मौत
- हिंसक हुआ किसान आंदोलन, आगजनी, मंत्री के बेटे ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी
- पंजाब में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 36 IAS/PCS ट्रांसफर
- टी.वी. इंडस्ट्री में शोक की लहर! ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- मोहाली में भी जारी रहेगा SSP नवजोत माहल का अपराध विरोधी अभियान
- पंजाब के कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग ने किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गया परिवहन विभाग
- एक्शन में डिप्टी CM सुखजिन्द्र रंधावा, पुलिस को दिए ये निर्देश
- Creta-Duster को टक्कर देगी TATA की सबसे सस्ती SUV