Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के पाँचों कैम्पस — ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां कैंट.-जंडियाला रोड, नूरपुर रोड और कपूरथला रोड — में प्री- स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए “ट्रिक-ऑर-ट्रीट” गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर उल्लास, हंसी और उत्साह से भर उठा।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक कौशल विकसित करना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और सामुदायिक भावना को सुदृढ़ बनाना था।
प्यारे-प्यारे हैलोवीन परिधानों में सजे नन्हे विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों द्वारा योजनाबद्ध विभिन्न मनोरंजक और रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इंटरएक्टिव खेलों से लेकर रचनात्मक कार्यों तक, हर पल बच्चों के लिए यादगार और आनंददायक रहा।
बच्चों की उत्साही भागीदारी और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों ने इस आयोजन को अत्यंत सफल बना दिया।
विद्यालय निरंतर ऐसे ही अनुभवात्मक शिक्षण अवसर प्रदान करता रहेगा, जो मनोरंजन के साथ-साथ नन्हे शिक्षार्थियों के बुनियादी कौशलों को भी सुदृढ़ करते हैं।
——————————————————-










ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–












