Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Innocent Hearts School Organises Spiritual Event) इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के तीनों कैंपस – ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां और नूरपुर रोड में एक आध्यात्मिक और संस्कारात्मक कार्यक्रम ‘अनहद: ए डिवाइन कनेक्शन’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को विकसित करना था, साथ ही सांस्कृतिक सौहार्द और भावनात्मक संतुलन को भी बढ़ावा देना रहा। सभी कैंपस का वातावरण पूर्ण रूप से शांत और आध्यात्मिक रहा।
इस आत्मिक पहल को माताओं और दादियों-नानियों ने मिलकर विशेष रूप से सराहा और अपनी उपस्थिति से इसे गौरव प्रदान किया।
ग्रीन मॉडल टाउन में कक्षा पाँचवीं और नूरपुर रोड कैंपस में कक्षा पाँचवीं एवं छठवीं के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण भजन और शब्द गायन के माध्यम से अपनी श्रद्धा और भक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया, जिससे श्रोताओं और ईश्वर के बीच एक दिव्य संबंध स्थापित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद मधुर गायन प्रस्तुति दी गई, जिसमें यह संदेश दिया गया कि छात्रों में मजबूत मूल्य विकसित करने हेतु स्कूल और अभिभावकों का सामूहिक योगदान आवश्यक है।
हर प्रस्तुति – चाहे वह संगीतात्मक हो या दृश्यात्मक – भक्ति से परिपूर्ण रही और छात्रों के प्रयासों ने दर्शकों को भाव-विभोर और आत्मिक रूप से समृद्ध कर दिया।
“सुबह सवेरे लेकर”, “गुरु पूरा मिलावे मेरा प्रीतम” और “सजनरा मेरा सजनरा” जैसे भजनों को दर्शकों की ओर से अत्यंत सराहना और तालियों की गूंज प्राप्त हुई।
कार्यक्रम की गरिमा को ग्रीन मॉडल टाउन के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, लोहारां की प्रिंसिपल श्रीमती शालू सहगल तथा नूरपुर रोड की डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने अपनी उपस्थिति से और अधिक बढ़ाया।
उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद दिया और माताओं एवं दादियों का इस उत्सव में सजीव सहयोग और उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जो सभी उपस्थितजनों के लिए शांति और आध्यात्मिक तृप्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील
- WWE सुपरस्टार Hulk Hogan का निधन, 71 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
- CBSE का बड़ा आदेश! एक सैक्शन में सिर्फ इतने स्टूडेंट
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट