Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के ग्रीन मॉडल टाउन, नूरपुर रोड और कपूरथला रोड कैंपस ने जिला प्रशासन एवं डीसी कार्यालय, जालंधर द्वारा आरंभ किए गए चेतना प्रोजेक्ट में 26 से 28 नवंबर 2025 तक उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त कीं और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

चेतना प्रोजेक्ट एक जागरूकता एवं कौशल-विकास आधारित पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकों से परे जीवनोपयोगी ज्ञान एवं कौशल प्रदान कर सशक्त बनाना है।

यह वित्तीय साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सक्रिय नागरिकता जैसे महत्वपूर्ण आयामों पर केंद्रित है,

जिससे विद्यार्थी वास्तविक जीवन की परिस्थितियों का आत्मविश्वास और जिम्मेदारीपूर्वक सामना कर सकें।

कार्यक्रम का प्रथम चरण सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, लाडोवाली रोड में वित्तीय साक्षरता विषय पर आयोजित किया गया।

ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों ने बजट प्रबंधन, बचत, निवेश एवं जिम्मेदार उपभोग जैसे क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट समझ और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान अर्जित किया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:

यो​जिन – कक्षा IX,हिमानी – कक्षा VIII

दैविक – कक्षा VIII,सान्वी – कक्षा IX।

कार्यक्रम का द्वितीय चरण स्कूल ऑफ एमिनेंस, लाडोवाली रोड में संपन्न हुआ, जहाँ चेतना प्रोजेक्ट के विभिन्न मॉड्यूल्स पर विद्यालय को प्रस्तुति देने के लिए भी चयनित किया गया।

विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास एवं स्पष्टता के साथ विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

इस अवसर पर नूरपुर कैंपस की छात्राएँ नवनीधि (IX) और अनिका (X) ने फर्स्ट एड एवं आपातकालीन सहायता प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर एक और उपलब्धि जोड़ी का खिताब हासिल किया।

जालंधर के उपायुक्त श्री हिमांशु अग्रवाल (IAS) ने सभी विद्यार्थियों के उत्साह एवं उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

ग्रीन मॉडल टाउन कैंपस के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, नूरपुर कैंपस की डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी तथा कपूरथला रोड कैंपस की प्रिंसिपल श्रीमती शीटू खन्ना ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी मेहनत और उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय आगे भी ऐसे सार्थक मंचों के माध्यम से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, चरित्र एवं 21वीं सदी के कौशल विकास को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel