Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (Innocent Hearts Organizes Workshop “IDEA TO IMPACT – Turning Vision into Reality”) इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने सफलतापूर्वक एक प्रेरणादायक कार्यशाला “आईडिया टू इम्पैक्ट –टर्निंग विज़न इनटू रियलिटी  का आयोजन किया

जिसका उद्देश्य छात्रों में उद्यमशील सोच विकसित करना और उन्हें यह मार्गदर्शन देना था कि कैसे अपने नए विचारों को सफल कारोबार में बदला जा सकता है।

यह सत्र डॉ. सचिन खुल्लर, मैंटर (स्टार्टअप पंजाब, पंजाब सरकार), ब्रेन साइंस कोच एवं गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक द्वारा संचालित किया गया।

डॉ. खुल्लर ने व्यावहारिक अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार योजनाबद्ध रणनीति, निरंतर प्रयास और स्पष्ट दिशा से विचार एक सफल स्टार्टअप में परिवर्तित हो सकते हैं।

उन्होंने “अटल सफलता के 3 जादुई तत्व – प्ले, पिच और पावर अप” पर विशेष रूप से जोर दिया।

सत्र के मुख्य बिंदु थे – विचार उत्पन्न करना, विज़न और मिशन को परिभाषित करना, बाज़ार अनुसंधान एवं वैलिडेशन करना, मज़बूत बिज़नेस प्लान तैयार करना और चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करना।

डॉ. खुल्लर ने ऐसे स्टार्टअप्स के वास्तविक उदाहरण और उद्यमियों के केस स्टडी साझा किए, जिन्होंने बाधाओं को पार कर अपनी कल्पनाओं को साकार किया।

छात्रों को सत्र से प्रेरणा मिली कि वे अपने विचारों पर कार्य करें, स्टार्टअप की योजना बनाने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्राप्त करें और प्रतिस्पर्धी व्यापार जगत में सफलता पाने के लिए आवश्यक कौशलों को समझें।

यह इंटरएक्टिव सत्र अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और छात्रों को अपने नवाचारी विचारों को प्रभावशाली उपक्रमों में बदलने की प्रेरणा प्रदान की।

कार्यशाला का समापन डॉ. खुल्लर के मार्गदर्शन के लिए आभार और छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना के साथ हुआ।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel