Prabhat Times
जालंधर। (Innocent Hearts organized one-month bridge courses for freshers) इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ग्रैजुएशन कोर्स में शामिल होने वाले नए विद्यार्थियों को सहयोग देने और सशक्त बनाने के प्रयास में कैंपस में एक महीने का नि:शुलक ब्रिज कोर्स आयोजित किया गया।
बी.बी.ए, बी.कॉम, बी.सी.ए, बी.एच.एम.सी.टी, मेडिकल साइंस, बी.वोक और डिजिटल मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए ३० दिनों की अवधि के लिए दो कोर्स फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग आयोजित किए गए।
१०+२ पास करने के बाद विद्यार्थियों को स्वयं को कॉलेज लाइफ और कोर्स की ओर उन्मुख करने की आवश्यकता होती है।
इस तरह के कोर्स विद्यार्थियों को किसी भी चुनौती का दूर करने में मदद करते हैं, जिसका उन्हें कॉलेज में सामना करना पड़ सकता है।
ब्रिज कोर्स विद्यार्थियों को उन कौशलों और क्षमताओं को विकसित करने में मदद कर सकते हैं, जिनकी उन्हें अपने नए शैक्षणिक कार्यक्रमों में सफल होने के लिए आवश्यकता होती है।
फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर कोर्स के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी असिस्टेंट प्रो. पवन कुमार (आई.टी विभाग) व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के विशेषज्ञ प्रो. अंबिका पसरीजा थे।
एक महीने के बाद विद्यार्थियों के ज्ञान और आत्मविश्वास के परीक्षण हेतु अंतिम दिन आयोजित परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इन कोर्सेज को सुश्री निधि शर्मा (एच. ओ.डी, चिकित्सा विज्ञान विभाग) द्वारा कोऑर्डिनेट किया गया था।
ग्रुप डायरे1टर, डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को उनके करियर और भविष्य के विकास में रुचि लेने के लिए बधाई दी।
उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि हम इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप में उनके पेशेवर करियर में उन्हें सशक्त बनाने के लिए नके सपनों को साकार करने हेतु प्रयासरत हैं।
खबरें ये भी हैं….
- Sidhu Moosewala Murder Case: लारैंस बिश्नौई का भांजा सचिन थापन इस देश में अरेस्ट
- ‘Kheda Watan Punjab Dian’-अलग अंदाज़ में नज़र आए CM Bhagwant Mann
- Gangsters Goldy Brar की धमकियों का पंजाब के जेल मंत्री Harjot Bains ने दिया ये करारा जवाब
- Sonali Phogat केस में सामने आया तांत्रिक क्नैक्शन
- भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान Arshpreet Bhullar के फैन्स के लिए Good News
- पंजाब की Mann सरकार जल्द ला रही है ये पॉलिसी, आम आदमी को मिलेगी राहत