जालंधर (ब्यूरो): स्टाफ सदस्यों की अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के प्रयास में Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा कोविड-19 के दौरान ‘अनुसंधान पत्रिकाओं के प्रभावी उपयोग’ विषय पर आनलाईन एफडीपी का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में अजय सहाय (ट्रैनिंग मैनेजर, जे-गेट) रिर्सोस पर्सन के रूप में उपस्थित हुए। जे-गेट ग्लोबल ई-जरनल साहित्य का एक इलैक्ट्रानिक प्लेटफार्म प्रदान करता है। यह 12,673 प्रकाशकों द्वारा आनलाईन उपलब्ध लाखों जर्नल प्रदान करता है। अजय सहाय ने जे-गेट को बुनियादी और अग्रिम खोज सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।जिसका उपयोग किसी भी क्षेत्र के प्रकाशित शोध पत्रों को खोजने के लिए किया जा सकता है। जे-गेट विभिन्न शोध विषयों का गहराई से ज्ञान प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि जे-गेट पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं को प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता का जे-गेट पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है, जिससे उपयोगकर्ता किसी भी समय अपने अकाऊंट को लॉगिन कर रिर्सच पेपर्स को डाउनलोड भी कर सकता है।अंत में Innocent Hearts के ग्रुप डायरेक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने स्टाफ सदस्यों के साथ जे-गेट की विशेषताओं को उजागर करने के लिए अजय सहाय का धन्यवाद किया और कहा कि यह आनलाईन सैशन स्टाफ सदस्यों के ज्ञान के दायरे को बढ़ाने और गुणवत्ता शोध पत्र लिखने तथा उन्हें प्रसिद्ध पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाने में सहायक सिद्ध होगा।