Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर ब्रांच ने बहुत धूमधाम से एक शानदार देशभक्ति प्रोग्राम आयोजित किया, जिसमें विद्यार्थियों  को अपना प्रतिभा और स्किल दिखाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म मिला।

देशभक्ति प्रोग्राम में ग्रेड II और III के विद्यार्थियों  ने जोशीले डांस परफॉर्मेंस दिए। ग्रेड II-B ने “उड़ान” पेश किया, जिसके बाद ग्रेड III-B ने “यह मेरा इंडिया, आई लव माई इंडिया” पर परफॉर्मेंस दी। ग्रेड III-A ने “हम भारत के हैं” परफॉर्म किया और इवेंट का अंत ग्रेड II-A के “भारत प्यारा देश हमारा” पर खुशमिजाज डांस के साथ हुआ। इन परफॉर्मेंस ने माहौल को गर्व और देशभक्ति से भर दिया।

इस मौके पर, एंटरप्रेन्योरशिप क्लब के तहत मार्केट डे भी मनाया गया, जिसमें ग्रेड IX-XII के एंटरप्रेन्योर क्लब के एंबेसडर ने हाथ से बने प्रोडक्ट्स जैसे बुकमार्क, खुशबूदार मोमबत्तियाँ, घर की बनी पिन्नी, सैंडविच, दही वड़ा, स्क्रंची, फेस मास्क और ऊनी फूलों के आकर्षक स्टॉल लगाए।

यह इवेंट  विद्यार्थियों के लिए बहुत सीखने वाला साबित हुआ।इससे उन्हें मार्केटिंग, सामान की कीमत तय करना, खर्च समझना और ग्राहकों से सही तरीके से बात करना जैसी ज़रूरी बातें सीखने को मिलीं।

इवेंट की वजह से पूरा स्कूल परिसर रचनात्मक विचारों, आर्ट और एक ज़िंदा-दिल माहौल में बदल   गया। इसे अध्यापकों  के साथ-साथ अभिभावकों से भी बहुत तारीफ़ मिली।

दोनों आयोजनों ने विद्यार्थियों में रचनात्मक , टीमवर्क, आत्मविश्वास और नेशनल प्राइड को सफलता पूर्वक  बढ़ावा दिया, जिससे अनुभव बेहतर और यादगार बन गया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel