Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Innocent Hearts Group of Institutions Honored Students and Teachers) ‘बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट, सीएसआर प्रोजेक्ट : दिशा एन इनिशिएटिव के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां द्वारा आयोजित चौथे वार्षिक अकादमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह में मेधावी विद्यार्थियों और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस भव्य आयोजन में जालंधर के लगभग सत्तर स्कूलों ने भाग लिया, जहाँ कक्षा 10वीं के होनहार विद्यार्थियों को उनके मार्गदर्शक शिक्षकों और प्राचार्यों सहित सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और नटराज वंदना से हुई। इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे – श्री विमल प्रकाश जैन (संस्थापक एवं चेयरमैन, आतम वाल्व्स), डॉ. मानव अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, कॉमर्स विभाग, डीएवी कॉलेज), डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हार्ट्स), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर CSR) तथा श्रीमती अराधना बौरी (एडिशनल डायरेक्टर, कॉलेजेज एंड फाइनेंस), जिन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।
अकादमिक डायरेक्टर डॉ. गगनदीप कौर धंजू ने ‘दिशा – एन इनिशिएटिव’ के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक उपक्रमों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की।
अपने संबोधन में श्री विमल प्रकाश जैन ने विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उपलब्धियों की सराहना की तथा शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
समारोह का समापन श्री राहुल जैन द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कांग्रेस में शामिल हुए पंजाब के पूर्व मंत्री अनिल जोशी, इस विधानसभा हल्का से हो सकते हैं कैंडीडेट
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
- लोन लेना आसान, कम होगी EMI… RBI ने आम लोगों को दी ये बड़ी राहत
- पंजाब में ‘आप’ सरकार बनने के बाद 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया
- जालंधर के इस एरिया में ‘जुए के अड्डे’ पर लाखों की लूट, जुआरी का रिवाल्वर भी ले गए बदमाश
- NHS Hospital : जालंधर का पहला चौबीसों घंटे अधरंग के लिए तैयार अस्पताल
- CM Bhagwant Mann द्वारा खटकड़ कलां में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित
——————————————————-
————————————–