


























 डा. रोहन बौरी ने बताया कि इस आई सेंटर में अत्याधुनिक साजो-सामान व तकनीकों के साथ लोगों का इलाज किया जाएगा। उनके इलाज में मोनोफोकल, मल्टीफोकल, ट्रायफोकल लेंसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तत्पश्चात् इलाज मॉड्यूलर ओ.टी. के साथ किया जाएगा। शुगर के मरीज़ की आंखों का इलाज इंजेक्शन और लेजर द्वारा किया जाएगा। सफेद मोतिया, काला मोतिया के मरीज़ के टैस्ट किए जाएंगे, स्कैनिंग की जाएगी, तत्पश्चात ही उनका इलाज किया जाएगा।
डा. रोहन बौरी ने बताया कि इस आई सेंटर में अत्याधुनिक साजो-सामान व तकनीकों के साथ लोगों का इलाज किया जाएगा। उनके इलाज में मोनोफोकल, मल्टीफोकल, ट्रायफोकल लेंसों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तत्पश्चात् इलाज मॉड्यूलर ओ.टी. के साथ किया जाएगा। शुगर के मरीज़ की आंखों का इलाज इंजेक्शन और लेजर द्वारा किया जाएगा। सफेद मोतिया, काला मोतिया के मरीज़ के टैस्ट किए जाएंगे, स्कैनिंग की जाएगी, तत्पश्चात ही उनका इलाज किया जाएगा।








