Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्ली। (indian railway new luggage rule) भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के सामान का वजन किया जाएगा।

अगर वजन तय सीमा से ज्यादा हुआ तो यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा।

इसके अलावा बैग की साइज को लेकर भी मापदंड निर्धारित किए गए हैं।

अगर बैग की साइज इससे ज्यादा हुई तो भी जुर्माना भरना पड़ेगा। श्रेणी के हिसाब से सामान की सीमा अलग-अलग होगी।

किस श्रेणी में कितना सामान ले जा सकेंगे यात्री?

नए नियमों के मुताबिक, अब आप ट्रेन के सामान्य कोच में 35 किलोग्राम तक ही सामान ले जा सकेंगे।

बता दें कि एसी फ‌र्स्ट क्लास में 70 किलो और एसी टू में 50 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होगी।

वहीं स्लीपर और एसी थ्री में 40 किलो, जबकि जनरल में केवल 35 किलो तक सामान ले जाने की इजाजत होगी।

अगर यात्री इस सीमा से अधिक सामान लेकर चलते हैं और पहले से बुकिंग नहीं कराई है, तो 6 गुना तक जुर्माना वसूला जा सकता है।

कितना बड़ा बैग ले जा सकेंगे यात्री?

नए नियमों के तहत, अगर सामान का बाहरी माप 1 मीटर x 1 मीटर x 0.7 मीटर से ज्यादा है, तो इसे भारी माना जाएगा और यात्री को अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

इन रेलवे स्टेशन से होगी शुरूआत

इसकी शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल जैसे बड़े स्टेशनों से की जाएगी।

लखनऊ चारबाग, प्रयागराज जंक्शन, बनारस, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा जैसे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इनसे यात्रियों के बैग का वजन और साइज दोनों चेक किए जाएंगे।

तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर कितना लगेगा जुर्माना?

अगर आप निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो ज्यादा वजन के लिए 1.5 गुना ज्यादा रेट देना होगा।

वहीं, अगर आप बिना बुकिंग के या आंशिक बुकिंग के साथ पकड़े जाते हैं, तो तय सीमा से ज्यादा वजन पर 6 गुना जुर्माना देना होगा।

यात्रियों को भारी सामान को लगेज बोगी के लिए बुक करना होगा। यहां न्यूनतम पैसे 30 रुपये है।

नए नियमों पर रेलवे का क्या कहना है?

रेल मंत्रालय के सूचना कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “ट्रेनों में सामान ले जाने के लिए सीमा तय की गई है।

तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इस पर और सख्‍ती बरती जाएगी।”

प्रयागराज मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर हिमांशु शुक्ला ने कहा, “इस कदम का उद्देश्य खासतौर पर लंबी दूरी के रूट पर यात्रियों के लिए ज्यादा कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है।”

इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से लगेज की जांच 

भारतीय रेलवे यात्रियों के सामान को लेकर नियम लागू करने और इसे सुचारू चलाने के लिए स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें भी लगाएगी.

रेलवे प्लेटफार्म पर एंट्री से पहले ही यात्रियों के बैग का वजन और उसका साइज चेक किया जाएगा.

एक और खास बात ये कि यात्रियों के सामान का सिर्फ वजन ही नहीं, बल्कि उनके ट्रैवल बैग के आकार की भी इस दायरे में रखा जाएगा.

मतलब साफ है कि अगर बैग का साइज जरूरत से ज्यादा बड़ा है तो पेनल्टी लग सकती है, भले ही वजन लिमिट से कम क्यों न हो.

लखनऊ नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel