Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से किराये में बदलाव किया है। लोकल ट्रेन और मंथली पास के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

साधारण (जनरल) श्रेणी में 215 किलोमीटर तक यात्रा करने पर भी किराया नहीं बढ़ेगा। रेलवे के बढ़े हुए किराये की पूरी लिस्ट यहां देखिए

भारतीय रेलवे ने ट्रेन किराये में वृद्धि का किया ऐलान

भारतीय रेलवे ने किराये में वृद्धि की है। एसी से लेकर जनरल तक का किराया रेलवे ने बढ़ा दिया है।

215 किमी से ज्यादा की साधारण श्रेणी यात्रा पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ गया है।

वहीं मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC ट्रेन में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। AC कोच में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

500 किलोमीटर नॉन-AC यात्रा पर यात्री को सिर्फ 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।

रेलवे ने किराये में की मामूली वृद्धि

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से किराए की नई संरचना लागू कर दी है।

इस बदलाव में आम यात्रियों के लिए राहत रखते हुए केवल लंबी दूरी की यात्रा और कुछ श्रेणियों में ही मामूली बढ़ोतरी की गई है।

रेलवे का कहना है कि यात्रियों पर भार डाले बिना बढ़ते खर्च और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करना इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य है।

तेजी से बढ़ा रेलवे का नेटवर्क और खर्च

  • पिछले 10 वर्षों में रेलवे का विस्तार और कामकाज काफी बढ़ा है।

  • कर्मचारियों का खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

  • पेंशन खर्च 60 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

  • वर्ष 2024-25 में रेलवे का कुल संचालन खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

यही कारण है कि बढ़ते वित्तीय दबाव को संभालने के लिए रेलवे माल ढुलाई बढ़ाने और यात्री किराए में न्यूनतम संशोधन का रास्ता अपना रहा है।

लोकल और छोटी दूरी के यात्रियों को राहत

रेलवे ने साफ किया है कि लोकल ट्रेनों और मासिक पास के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके अलावा साधारण (जनरल) श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा।

यानी रोजमर्रा की यात्रा करने वाले और छोटे सफर वाले यात्रियों पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।

लंबी दूरी की यात्रा पर मामूली बढ़ोतरी

साधारण श्रेणी में 215 किमी से अधिक यात्रा करने पर सिर्फ 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी लागू होगी।

मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC कोच दोनों में ही 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर नॉन-AC ट्रेन से सफर करता है तो उसे केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

रेलवे के अनुसार यह बढ़ोतरी न्यूनतम रखी गई है ताकि यात्रियों पर बोझ न पड़े, लेकिन राजस्व में सुधार हो सके।

रेलवे को 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय का अनुमान

इस मामूली बढ़ोतरी से रेलवे को वर्ष 2025-26 में लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है। यह राशि सुरक्षा, रखरखाव और बेहतर सुविधाओं में निवेश की जाएगी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel